ETV Bharat / state

मंडी में भारी बारिश के बाद दूसरे दिन भी दुनिया से कटे रहे कई क्षेत्र, नहीं खुली पाए 15 सड़क मार्ग - करसोग में 29 सड़कें अवरुद्ध

करसोग में सोमवार को 15 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. बता दें कि बारिश के कारण करसोग में 29 सड़कें बंद हो गई थी. इसमें से 14 सड़कों को खोल दिया गया है.

भारी बारिश के बाद सड़कें बाधित
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:32 AM IST

मंडी: जिला मंडी के करसोग में बारिश के कारण बाधित हुई 15 सड़कों पर लगातार दूसरे दिन भी आवाजाही बंद रही. इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कें बंद होने के कारण लोग अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाए.

भारी बारिश के बाद करसोग में 29 सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं. इसमें से 14 सड़कों को खोल दिया गया है. बता दें कि करसोग से कांडा, मैंडी, पुनी, खड़कन, छतरी, पोखी, ठाकुरठाणा, महोग शकेलड, कोटलु कटाण्डा, सेरी बगूंद, कोटलु नांज व कोटिनाला तेवन सड़कें बंद हैं.

वहीं, करसोग डिवीजन के अधिशासी अभियंता खुद सड़कों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फील्ड से लगातार संपर्क कर सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है. सड़कें न खुल पाने की वजह से लोगों को सोमवार सुबह-सुबह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के बाद सड़कें बाधित

शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर कलगांर के आगे बड़ा मोड़ के पास भूस्खलन के कारण लोगों को करीब 3 घंटे सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा. इस कारण कर्मचारी ऑफिस पहुंचने में लेट हो गए. यहां सड़क अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. सड़क सुबह 8 बजे खोली गई.

करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी सड़कों को खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि फील्ड अधिकारियों से लगातार सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: खाई में लुढ़का ट्राला, घायल युवकों की स्थानीय लोगों ने की मदद

मंडी: जिला मंडी के करसोग में बारिश के कारण बाधित हुई 15 सड़कों पर लगातार दूसरे दिन भी आवाजाही बंद रही. इस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कें बंद होने के कारण लोग अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाए.

भारी बारिश के बाद करसोग में 29 सड़कें अवरुद्ध हो गई थीं. इसमें से 14 सड़कों को खोल दिया गया है. बता दें कि करसोग से कांडा, मैंडी, पुनी, खड़कन, छतरी, पोखी, ठाकुरठाणा, महोग शकेलड, कोटलु कटाण्डा, सेरी बगूंद, कोटलु नांज व कोटिनाला तेवन सड़कें बंद हैं.

वहीं, करसोग डिवीजन के अधिशासी अभियंता खुद सड़कों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. फील्ड से लगातार संपर्क कर सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है. सड़कें न खुल पाने की वजह से लोगों को सोमवार सुबह-सुबह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के बाद सड़कें बाधित

शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर कलगांर के आगे बड़ा मोड़ के पास भूस्खलन के कारण लोगों को करीब 3 घंटे सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा. इस कारण कर्मचारी ऑफिस पहुंचने में लेट हो गए. यहां सड़क अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. सड़क सुबह 8 बजे खोली गई.

करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी सड़कों को खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि फील्ड अधिकारियों से लगातार सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: खाई में लुढ़का ट्राला, घायल युवकों की स्थानीय लोगों ने की मदद

Intro:करसोग में 15 सड़कें ऐसी है, जो लगातार दूसरे दिन भी बंद रही। जिस कारण लोग जरूरी कार्य करवाने के लिए तहसील नहीं आ सके। संपर्क मार्ग बंद रहने से ऐसे क्षेत्रों में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नहीं पहुंच सकी। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Body:यहां दूसरे दिन भी कटे रहे कई क्षेत्र, नहीं खुली 15 सड़कें।
करसोग
करसोग में भले ही मौसम ने कुछ राहत दी है, लेकिन शनिवार रात को बारिश से हुए नुकसान से लोगों को अभी तक छुटकारा नहीं मिला है। सोमवार को भी कई क्षेत्र करसोग से कटे रहे। यहां 15 सड़कें ऐसी है, जो लगातार दूसरे दिन भी बंद रही। जिस कारण लोग जरूरी कार्य करवाने के लिए तहसील नहीं आ सके। संपर्क मार्ग बंद रहने से ऐसे क्षेत्रों में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नहीं पहुंच सकी। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के बाद करसोग में 29 सड़कें अवरुद्ध हो गई थी, जिसमें 14 सड़कों को खोल दिया गया है। अभी जो सड़कें बंद है, इसमें करसोग से कांडा, मैंडी, पुनी, खड़कन, छतरी, पोखी, ठाकुरठाणा, महोग शकेलड, कोटलु कटाण्डा, सेरी बगूंद, कोटलु नांज व कोटिनाला तेवन आदि सड़कें बंद है। करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता खुद सड़कों की स्थिति पर नज़र बनाये हुए हैं। फील्ड से लगातार संपर्क कर सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है।

लोगों को सुबह सुबह झेलनी पड़ी परेशानी:
लोगों को सोमवार सुबह सुबह भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर कलगांर के आगे बड़ा मोड़ के समीप भुस्खलन के कारण लोगों को करीब 3 घँटे सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। जिस कारण कर्मचारी ऑफिस पहुंचने में लेट हो गए। यहां सड़क अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी थी। सड़क सुबह 8 बजे खोली गई। इसी तरह से सुबह 11 बजे शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर 18/2 के पास भुस्खलन से लोगों को एक बार फिर परेशानियों के जूझना पड़ा। भुस्खलन के कारण लोगों को करीब डेढ़ घन्टे खड़ा रहकर सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा।

जल्द खोली जाएगी सभी सड़कें: अधिशाषी अभियंता
करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता मान सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी सड़कों को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि फील्ड अधिकारियों से लगातार सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है।Conclusion:मान सिंह का कहना है कि जल्द ही सभी सड़कों को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि फील्ड अधिकारियों से लगातार सड़कों की रिपोर्ट ली जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.