ETV Bharat / state

मंडी से कटा करसोग का संपर्क, बर्फबारी के कारण आधे रास्ते में ही फंसी बस - mandi news

करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुई बर्फबारी से सड़कें बंद होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के कारण जिला मंडी से करसोग क्षेत्र पूरी तरह से कट गया है. करसोग से रात को मंडी के लिए भेजी गई बस पंडार के पास रास्ते में ही फंस गई है. बर्फबारी के कारण मंडी से कटा करसोग का संपर्क

road closed in karsog
करसोग में सड़कें बंद
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 1:17 PM IST

करसोग: जिला मंडी में करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुई बर्फबारी से सड़कें बंद होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के कारण जिला मंडी से करसोग क्षेत्र पूरी तरह से कट गया है. करसोग से रात को मंडी के लिए भेजी गई बस पंडार के पास रास्ते में ही फंस गई है.

जानकारी के अनुसार करसोग से शिमला और दिल्ली के लिए भी बसों को डायवर्ट करके बसंतपुर से वाया धामी और बाघी पुल होकर भेजा गया. इसी तरह छतरी और आनी से आने वाली बसों को नागण कोटलु होकर डायवर्ट किया गया है. बर्फबारी से बंद हुई सड़कों के कारण हर वक्त लोगों से भरा रहने वाला बस स्टैंड में कुछ लोग ही नजर आ रहे हैं.

वहीं, मंडी रूट पर चलने वाली कुछ बसें बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. इसके अलावा रात से लेकर मंडी से कोई भी बस करसोग नहीं पहुंची हैं. बर्फबारी के कारण अधिक ठंड बढ़ने से लोग घरों से बहुत कम बाहर निकल रहे है. हालांकि अब मौसम साफ हो गया है.

करसोग बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज चूड़ामणि का कहना है कि शाम को हुई बर्फबारी के कारण मशोबरा होकर शिमला और दिल्ली भेजी जाने वाली बसों को डायवर्ट कर वाया धामी और बागीपुल से भेजा गया. मंडी रोड रात से ही बंद हो गया है. इसलिए करसोग से रात को मंडी भेजी गई बस रास्ते में ही रुक गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी का 'अटैक': 2 दिन कई घरों में छाया अंधेरा, दूध-ब्रेड को भी तरसे लोग

करसोग: जिला मंडी में करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुई बर्फबारी से सड़कें बंद होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के कारण जिला मंडी से करसोग क्षेत्र पूरी तरह से कट गया है. करसोग से रात को मंडी के लिए भेजी गई बस पंडार के पास रास्ते में ही फंस गई है.

जानकारी के अनुसार करसोग से शिमला और दिल्ली के लिए भी बसों को डायवर्ट करके बसंतपुर से वाया धामी और बाघी पुल होकर भेजा गया. इसी तरह छतरी और आनी से आने वाली बसों को नागण कोटलु होकर डायवर्ट किया गया है. बर्फबारी से बंद हुई सड़कों के कारण हर वक्त लोगों से भरा रहने वाला बस स्टैंड में कुछ लोग ही नजर आ रहे हैं.

वहीं, मंडी रूट पर चलने वाली कुछ बसें बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. इसके अलावा रात से लेकर मंडी से कोई भी बस करसोग नहीं पहुंची हैं. बर्फबारी के कारण अधिक ठंड बढ़ने से लोग घरों से बहुत कम बाहर निकल रहे है. हालांकि अब मौसम साफ हो गया है.

करसोग बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज चूड़ामणि का कहना है कि शाम को हुई बर्फबारी के कारण मशोबरा होकर शिमला और दिल्ली भेजी जाने वाली बसों को डायवर्ट कर वाया धामी और बागीपुल से भेजा गया. मंडी रोड रात से ही बंद हो गया है. इसलिए करसोग से रात को मंडी भेजी गई बस रास्ते में ही रुक गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी का 'अटैक': 2 दिन कई घरों में छाया अंधेरा, दूध-ब्रेड को भी तरसे लोग

Intro:करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुई बर्फबारी ने भले ही किसानों और बागवानों में अच्छी पैदावार होने की उम्मीदों को पंख लगा दिए हो, लेकिन सड़कें बंद होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के कारण जिला मंडी से करसोग क्षेत्र पूरी तरह से कट गया है। करसोग से रात को मंडी के लिए भेजी गई बस पंडार के समीप रास्ते में ही फंस गई है। इसी तरह से मंडी से करसोग की ओर भी सड़कें बन्द होने के कारण कोई बस नहीं आई है। Body:
करसोग से शिमला और दिल्ली के लिए भी बसों को डायवर्ट करके बसन्तपुर से वाया धामी और बाघी पुल होकर भेजा गया। इसी तरह छतरी और आनी से आने वाली बसों को नागण कोटलु होकर डायवर्ट किया गया है। बर्फबारी से बंद हुई सड़कों के कारण हर वक्त लोगों से खचाखच रहने वाला बस स्टैंड में एक्कदुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। मंडी रूट पर चलने वाली कुछ बसें बस स्टैंड में ही खड़ी है। इसके अतिरिक्त रात से लेकर मंडी से कोई भी बस करसोग नहीं पहुंचीं है। बर्फबारी के कारण अधिक ठंड बढ़ने से लोग घरों से बहुत कम बाहर निकल रहे है। हालांकि अब मौसम साफ हो गया है। इसके बाद भी करसोग बाजार सुना दिखा। दुकानें भी सुबह के समय देरी से खोली गई।


Conclusion:करसोग बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज चूड़ामणि का कहना है कि शाम को हुई बर्फबारी शुरू होने से मशोबरा होकर शिमला और दिल्ली भेजी जाने वाली बसों को डायवर्ट कर वाया धामी और बागीपुल से भेजा गया। मंडी रोड रात से ही बन्द हो गया है। इसलिए करसोग से रात को मंडी भेजी गई बस रास्ते में ही रुक गई है।
Last Updated : Dec 14, 2019, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.