करसोग: जिला मंडी में करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात हुई बर्फबारी से सड़कें बंद होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बर्फबारी के कारण जिला मंडी से करसोग क्षेत्र पूरी तरह से कट गया है. करसोग से रात को मंडी के लिए भेजी गई बस पंडार के पास रास्ते में ही फंस गई है.
जानकारी के अनुसार करसोग से शिमला और दिल्ली के लिए भी बसों को डायवर्ट करके बसंतपुर से वाया धामी और बाघी पुल होकर भेजा गया. इसी तरह छतरी और आनी से आने वाली बसों को नागण कोटलु होकर डायवर्ट किया गया है. बर्फबारी से बंद हुई सड़कों के कारण हर वक्त लोगों से भरा रहने वाला बस स्टैंड में कुछ लोग ही नजर आ रहे हैं.
वहीं, मंडी रूट पर चलने वाली कुछ बसें बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. इसके अलावा रात से लेकर मंडी से कोई भी बस करसोग नहीं पहुंची हैं. बर्फबारी के कारण अधिक ठंड बढ़ने से लोग घरों से बहुत कम बाहर निकल रहे है. हालांकि अब मौसम साफ हो गया है.
करसोग बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज चूड़ामणि का कहना है कि शाम को हुई बर्फबारी के कारण मशोबरा होकर शिमला और दिल्ली भेजी जाने वाली बसों को डायवर्ट कर वाया धामी और बागीपुल से भेजा गया. मंडी रोड रात से ही बंद हो गया है. इसलिए करसोग से रात को मंडी भेजी गई बस रास्ते में ही रुक गई है.
ये भी पढ़ें: मंडी में बर्फबारी का 'अटैक': 2 दिन कई घरों में छाया अंधेरा, दूध-ब्रेड को भी तरसे लोग