सुंदरनगर: मंडी जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे लगातार लोगों की जान-माल का नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में आज सुबह साढ़े 7 बजे के करीब सुंदरनगर से बिलासपुर कि ओर जा रहे दो निजी वाहनों के बीच भवाना में जोरदार भिड़ंत हो गई, इन गाड़ियों की चपेट में सड़क से गुजर रही स्कूटी भी आ गई.
हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला और स्कूटी सवार को भी सड़क से उठाया. इस हादसे में कार सवार को भी हल्की चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलने पर सलापड़ पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.