ETV Bharat / state

Mandi News: शराब के नशे में धुत पहले ठोकी गाड़ी, फिर पुलिस वालों से ही करने लगा बदतमीजी - ड्रंक एंड ड्राइव

मंडी जिले के जोगिंदर नगर के गरौडू गांव में एक नशे से धुत व्यक्ति ने पहले कार एक घर के आंगन में घुसा दी. उसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस से भी बदतमीजी करने लगा. हालांकि इस दौरान पुलिस बेहद शालीनता से पेश आई. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव का चालान काटा है और अदालत को रिपोर्ट सबमिट कर दी है.

drunk and drive Case in Joginder Nagar Mandi.
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 16, 2023, 2:58 PM IST

जोगिंदर नगर के गरौडू गांव में नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस के साथ की बदतमीजी.

मंडी: जिला मंडी में एक चालक ने शराब पीकर गाड़ी घर में गाड़ ठोक दी. इसके बाद 'एक तो चोरी, उपर से सीनाजोरी' की ये कहावत भी सच कर दिखाई. दरअसल मामला मंडी जिले के जोगिंदर नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव गरौडू का है. यहां एक व्यक्ति ने पहले तो शराब के नशे में धुत होकर अपनी गाड़ी एक घर के आंगन में घुसा दी और जब पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची तो शराब के नशे वह व्यक्ति उल्टा पुलिस वाले से ही बदतमीजी करने लगा.

शराब के नशे में धुत होकर घर के आंगन में ठोकी गाड़ी: मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी में बतौर चालक कार्यरत कश्मीर सिंह गरौडू के पास शराब पीने बैठा हुआ था. वहां से बाहर निकले के बाद नशे में पूरी तरह से धुत कश्मीर सिंह अपनी कार में सवार हो गया और उसने पहले अपनी कार सही दिशा में जाने के लिए बैक किया. ऐसे में जब नशे में धुत कश्मीर सिंह ने कार को रिवर्स गियर लगाया और जैसे ही स्पीड दी तो कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा. उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे एक्सीलेटर से पैर उठाकर ब्रेक दबाने का ध्यान ही नहीं रहा और कार पीछे की ओर तेज गति के साथ जाती हुई, यहां कांता देवी के घर के आगंन में जा घुसी.

'बाल-बाल बचे आंगन में खेल रहे बच्चे': वहीं, कांता देवी ने बताया कि उस समय आंगन में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे, जिन्हें उन्होंने हादसे से बचा लिया. कांता देवी ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ आंगन में थी और बच्चे खेल रहे थे, तभी उसकी नजर पीछे की तरफ तेज गति से आ रही कार पर पड़ी और उसने तुरंत प्रभाव से अपने बच्चों को उनके मौजूदा स्थान से हटाकर दूसरी तरफ किया. इतने में अनियंत्रित कार ठीक उसी स्थान पर आकर रूकी जहां बच्चे खेल रहे थे. महिला ने बताया कि यदि आंगन में वो खुद मौजूद नहीं होती तो शायद बच्चों का ध्यान उस तरफ नहीं जाता और शराब के नशे में धुत इस व्यक्ति की हरकत के कारण बड़ा हादसा हो सकता था. कांता देवी ने ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

'शराबी व्यक्ति ने की पुलिस से बदसलूकी': वहीं, सूचना मिलते ही जोगिंद नगर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी लेकिन नशे में धुत चालक ने पुलिस के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया. अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा पुलिस वालों को ही उल्टा सीधा बोलने लगा. हालांकि पुलिस ने शराबी की स्थिति को देखते हुए उसके साथ पूरी शालीनता से उससे पेश आए.

'पुलिस ने काटा ड्रंक एंड ड्राइव का चालान': डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि चालक का ड्रंक एंड ड्राइव का चालान किया गया है और इसका मेडिकल भी करवाया गया है. चालान और सारी रिपोर्ट अदालत को भेज दी गई है. पुलिस के साथ जो बदसलूकी की गई है उसकी जानकारी भी रिपोर्ट में शामिल है. बता दें कि इस तरह के मामलों में पुलिस चालान काटकर सारी रिपोर्ट अदालत को भेजती है और फिर अदालत ही इस पर अंतिम निर्णय लेती है कि आरोपी को कितना जुर्माना लगाया जाएगा या फिर कितनी सजा देनी है. इसलिए पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद सारी कार्रवाई करके मामला अदालत को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Mandi Road Accident: दर्दनाक हादसा, सड़क से लुढ़की कार, फौजी समेत दो की मौत

जोगिंदर नगर के गरौडू गांव में नशे में धुत व्यक्ति ने पुलिस के साथ की बदतमीजी.

मंडी: जिला मंडी में एक चालक ने शराब पीकर गाड़ी घर में गाड़ ठोक दी. इसके बाद 'एक तो चोरी, उपर से सीनाजोरी' की ये कहावत भी सच कर दिखाई. दरअसल मामला मंडी जिले के जोगिंदर नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव गरौडू का है. यहां एक व्यक्ति ने पहले तो शराब के नशे में धुत होकर अपनी गाड़ी एक घर के आंगन में घुसा दी और जब पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची तो शराब के नशे वह व्यक्ति उल्टा पुलिस वाले से ही बदतमीजी करने लगा.

शराब के नशे में धुत होकर घर के आंगन में ठोकी गाड़ी: मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी में बतौर चालक कार्यरत कश्मीर सिंह गरौडू के पास शराब पीने बैठा हुआ था. वहां से बाहर निकले के बाद नशे में पूरी तरह से धुत कश्मीर सिंह अपनी कार में सवार हो गया और उसने पहले अपनी कार सही दिशा में जाने के लिए बैक किया. ऐसे में जब नशे में धुत कश्मीर सिंह ने कार को रिवर्स गियर लगाया और जैसे ही स्पीड दी तो कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा. उसने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे एक्सीलेटर से पैर उठाकर ब्रेक दबाने का ध्यान ही नहीं रहा और कार पीछे की ओर तेज गति के साथ जाती हुई, यहां कांता देवी के घर के आगंन में जा घुसी.

'बाल-बाल बचे आंगन में खेल रहे बच्चे': वहीं, कांता देवी ने बताया कि उस समय आंगन में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे, जिन्हें उन्होंने हादसे से बचा लिया. कांता देवी ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ आंगन में थी और बच्चे खेल रहे थे, तभी उसकी नजर पीछे की तरफ तेज गति से आ रही कार पर पड़ी और उसने तुरंत प्रभाव से अपने बच्चों को उनके मौजूदा स्थान से हटाकर दूसरी तरफ किया. इतने में अनियंत्रित कार ठीक उसी स्थान पर आकर रूकी जहां बच्चे खेल रहे थे. महिला ने बताया कि यदि आंगन में वो खुद मौजूद नहीं होती तो शायद बच्चों का ध्यान उस तरफ नहीं जाता और शराब के नशे में धुत इस व्यक्ति की हरकत के कारण बड़ा हादसा हो सकता था. कांता देवी ने ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

'शराबी व्यक्ति ने की पुलिस से बदसलूकी': वहीं, सूचना मिलते ही जोगिंद नगर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी लेकिन नशे में धुत चालक ने पुलिस के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया. अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा पुलिस वालों को ही उल्टा सीधा बोलने लगा. हालांकि पुलिस ने शराबी की स्थिति को देखते हुए उसके साथ पूरी शालीनता से उससे पेश आए.

'पुलिस ने काटा ड्रंक एंड ड्राइव का चालान': डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि चालक का ड्रंक एंड ड्राइव का चालान किया गया है और इसका मेडिकल भी करवाया गया है. चालान और सारी रिपोर्ट अदालत को भेज दी गई है. पुलिस के साथ जो बदसलूकी की गई है उसकी जानकारी भी रिपोर्ट में शामिल है. बता दें कि इस तरह के मामलों में पुलिस चालान काटकर सारी रिपोर्ट अदालत को भेजती है और फिर अदालत ही इस पर अंतिम निर्णय लेती है कि आरोपी को कितना जुर्माना लगाया जाएगा या फिर कितनी सजा देनी है. इसलिए पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद सारी कार्रवाई करके मामला अदालत को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Mandi Road Accident: दर्दनाक हादसा, सड़क से लुढ़की कार, फौजी समेत दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.