ETV Bharat / state

मंडी में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, ये प्रतिभागी चल रहे आगे

मंडी में राईफल शूटिंग प्रतियोगिता हुई शुरू, एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

मंडी में राईफल शूटिंग प्रतियोगिता की शुरू
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:52 PM IST

मंडी: जिले में शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत मंडी शहर में हुई है. यह जिले की 5वीं राईफल शूटिंग प्रतियोगिता है. इस अवसर पर एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

मंडी जिला राइफल शूटिंग एशोसिएशन के महासचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में नागचला के तरूण एयर राइफल पीप साईट सीनियर व जूनियर वर्ग में आगे हैं.

वहीं लोअर भ्यूली के अमितोज सिंह दूसरे व थनेहड़ा मोहल्ला के सुनील तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. सनायरड़ी की आंचल राणा एयर पिस्टल-एनआर-सीनियर, जूनियर व यूथ केटेगरी में 200 में से 161 अंकों के साथ प्रथम पर हैं, तलयाहड़ के सुर्यांश ठाकुर एयर पिस्टल यूथ पुरूष वर्ग में 106 अंक से पीछे हैं.

मंडी: जिले में शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत मंडी शहर में हुई है. यह जिले की 5वीं राईफल शूटिंग प्रतियोगिता है. इस अवसर पर एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

मंडी जिला राइफल शूटिंग एशोसिएशन के महासचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में नागचला के तरूण एयर राइफल पीप साईट सीनियर व जूनियर वर्ग में आगे हैं.

वहीं लोअर भ्यूली के अमितोज सिंह दूसरे व थनेहड़ा मोहल्ला के सुनील तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. सनायरड़ी की आंचल राणा एयर पिस्टल-एनआर-सीनियर, जूनियर व यूथ केटेगरी में 200 में से 161 अंकों के साथ प्रथम पर हैं, तलयाहड़ के सुर्यांश ठाकुर एयर पिस्टल यूथ पुरूष वर्ग में 106 अंक से पीछे हैं.

Intro:मंडी में राईफल शूटिंग प्रतियोगिता की शुरूBody:एकर : शुक्रवार को दो दिवसीय 5वीं जिला मंडी राईफल शूटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत मंडी शहर में हुई। इस अवसर पर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जानकारी देते हुए मंडी जिला राईफल शूटिंग एशोसिएशन के महासचिव विक्रम सिंह रावत ने कहा कि शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में नागचला के तरूण एयर राईफल पीप साईट सीनियर व जूनियर वर्ग में आगे हैं। उन्होंने कहा कि लोअर भ्यूली के अमितोज सिंह दूसरे व थनेहड़ा मोहल्ला के सुनील तीसरे स्थान पर हैं। वहीं सनायरड़ी की आंचल राणा एयर पिस्टल-एनआर-सीनियर, जूनियर व यूथ केटेगरी में 200 में से 161 अंकों के साथ प्रथम, तलयाहड़ के सुर्यांश ठाकुर 200 में से 106 अंक से एयर पिस्टल यूथ पुरूष वर्ग में पीछे हैं।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.