मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ने हरियाणा के पंचकूला में अपने किराए के कमरे में खुद को गोली मार ली. प्रारंभिक जांच के आधार पर इस दिल दहला देने वाले कदम के पीछे का कारण घरेलू परेशानी बताया जा रहा है. घायल फौजी को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक घायल सुरजीत सिंह मंडी जिला की सरकाघाट तहसील के दवारडू गांव का रहने वाल है. सुरजीत सिंह फौज से रिटायर हुए थे. वह हरियाणा के पंचकूला के एमडीसी के भैंसा टिब्बा में किराए पर रहते थे. इस दिनों वह पंचकूला के सेक्टर-7 में एटीएम में सिक्योरटी गार्ड के पद पर तैनात थे.
वहीं शुक्रवार को सुरजीत सिंह ने अपनी गन से खुद को गोली मार दी. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें पंचकूला से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि पूर्व फौजी घरेलू परेशानी के चलते डिप्रेशन में था. जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल, फौजी ने खुद को गोली मारी है या और कोई कारण है, सुरजीत के होश में आने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: CM जयराम 29 जुलाई को नाहन को देंगे करोड़ों की सौगात, करेंगे आनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास