सरकाघाट: नगर परिषद सरकाघाट के रामनगर वार्ड के निवासी आज तक सीवरेज कनेक्शन नहीं मिलने से आक्रोश में हैं. लोगों ने विभाग पर आरोप लगाया है कि बार-बार झूठे आश्वासन देकर लोगों को आज तक गुमराह किया जा रहा है.
बुधवार को करीब दो दर्जन लोग जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिले और अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हम पिछले तीन वर्षों सीवरेज कनेक्शन की मांग कर रहे हैं और तब से लेकर आज तक विभाग हर वार सीवरेज कनेक्शन जल्दी देने का वादा करता आ रहा है, लेकिन यहां सीवरेज कनेक्शन देना तो दूर रहा अभी तक लाइन को भी पूरी तरह से नहीं बिछाया गया है.
![Residents of Ramnagar ward of City Council Sarkaghat protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9584628_205_9584628_1605709131361.png)
हैरानी की बात है कि पुलिश थाने के सेप्टिक टैंक से कई वर्षों से ओवर फ्लो होकर सड़क पर गंदगी वह रही है. इसके चलते लोगों को सालों से नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है. लोगों को अब सेप्टिक टैंक खाली करवाने के लिए मुहंमागे दाम 5 से 7 हजार रुपए देने पड रहे हैं.
ग्रामीणों की बात सुनने पर अधिशाषी अभियंता एलआर शर्मा ने कहा कि रामनगर को जल्द ही सीवरेज से जोड़ने के लिए टैंडर कर दिया है और जेई को साईट का दौरा कर रिपोर्ट तलब करने के आदेश दे दिए हैं. उनकी इस बात को सुनकर लोग भड़क गए और कहा कि यही बात हम पिछले तीन सालों से सुन रहे हैं.
उन्होंने विभाग को 15 दिन का अल्मेटीटम दिया कि इस दौरान सीवरेज लाईन बिछाने व सीवरेज कनेक्शन देने का काम शुरू नहीं हुआ तो पूरे वार्ड के लोग जल शक्ति विभाग कार्यलय का घेराव कर यहां पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
यही नहीं आने वाले नगर पंचायत चुनावों का भी बहिस्कार करेंगे. इस मौके पर ज्ञान चंद, देवी चंद , रमेश चंद ,सुरेश कुमार, पवन, विनोद कुमार, पदमा ठाकुर, विद्यासागर, अशोक कुमार, कृष्ण चंद, जुध्या देवी, शकुंतला देवी, पुष्पा कुमारी, राहुल, हेमराज आदि उपस्थित रहे.