ETV Bharat / state

MC जोगिंद्रनगर में आरक्षण रोस्टर ने बदले चुनाव के समीकरण, दांव पर लगी नेताओं की साख

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:29 PM IST

नगर परिषद जोगिंद्रनगर में शुक्रवार को नया आरक्षण रोस्टर तय किया गया. इस रोस्टर से चुनाव के समीकरण बदल चुके हैं. कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है तो वहीं कई नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए किसी अन्य क्षेत्र को चुनना होगा.

Reservation roster changes election equation in MC Jogindernagar
फोटो

मंडी: जिला के नगर परिषद जोगिंद्रनगर में नए आरक्षण रोस्टर से चुनाव के समीकरण बदल चुके हैं. अरसे से नगर परिषद के चेयरमैन बनने का ख्वाब देखने वाले धुरधंरों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. वॉर्ड तीन और चार महिलाओं के लिए आरक्षित होते ही कांग्रेस और भाजपा समर्थित नगर परिषद के दोनों वर्तमान पार्षदों को चुनाव लड़ने के लिए या तो अलग से वॉर्ड देखने होगें.

नेताओं के पास अब अपनी धर्मपत्नियों को इन्हीं वॉर्डों में चुनाव में उतारने का विकल्प बचा है. वॉर्ड तीन कॉलेज क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस समर्थित पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष अजय धरवान नए आरक्षण रोस्टर की जद में आए हैं. उनका वॉर्ड इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

बीते दस सालों से नगर परिषद में काबिज पार्षद अजय धरवाल इस बार कांग्रेस समर्थित नगर परिषद के संभावित अध्यक्ष पद के भी उम्मीदवार माने जा रहे हैं जिन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए या तो अपनी धर्मपत्नी को चुनावी दंगल में उतारना पड़ेगा या फिर उन्हें चुनाव के लिए कोई दूसरा वॉर्ड तय करना होगा.

उपाध्यक्षा का वॉर्ड अनुसूचित जाति की महिला, पुरुष के आरक्षित होने बाद अब मौजूदा उपाध्यक्षा की दिक्कतें बढ़ चुकी हैं. उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए किसी अन्य वॉर्ड में संभावनाएं तलाशनी होंगी. इस कड़ी में नगर परिषद की अध्यक्षा का वॉर्ड सामान्य महिलाओं के लिए ओपन होने के लिए उन्हें भी चुनावों के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

शुक्रवार को नगर परिषद जोगिंद्रनगर के नए आरक्षण रोस्टर के तहत वॉर्ड एक, पांच और छह को खुला रखा गया है. वॉर्ड दो और सात अनुसूचित महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. इनमें वॉर्ड सात में केवल अनुसूचित जाति की महिला ही चुनाव लड़ने की हकदार होंगी.

आरक्षित वॉर्ड नहीं रखता कोई मायने: अजय धरवाल

नगर परिषद जोगिंद्रनगर के वॉर्ड तीन कॉलेज क्षेत्र के पार्षद अजय धरवाल ने स्पष्ट कहा है कि उनका चुनाव विकास के मुद्दों पर आधारित होगा. वॉर्ड आरक्षित होना इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है. वह जीत की हैट्रिक लगाने के लिए किसी भी वॉर्ड से चुनावी दंगल पर उतरेगें.

जीत की हैट्रिक लगाएगी पार्षद ममता कपूर!

वॉर्ड एक लक्ष्मी बाजार इस बार ओपन होने का सीधा लाभ मौजूदा कांग्रेस समर्थित पार्षद ममता कपूर को भी मिलेगा. वह इस बार चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोक चुकी हैं. वॉर्ड 6 के ओपन होने के बाद वरिष्ठ पार्षद ओम प्रकाश बख्शी चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं. वॉर्ड चार महिला के लिए आरक्षित होने के साथ इस वॉर्ड के तहत चुनावी दंगल में हुंकार भरने जा रहे वर्तमान भाजपा समर्थित पार्षद रमेश भाटिया, पूर्व पार्षद अर्जुन ठाकुर, पूर्व कांग्रेस मनोनित पार्षद रमन बहल, चुनावी दौड़ से बाहर हो चुके हैं.

जोगिंद्रनगर के किस वॉर्ड में कितने मतदाता

नगर परिषद जोगिंद्रनगर की 5333 आबादी को सात वॉर्डों में विभाजित किया गया है. इनमें वॉर्ड एक लक्ष्मी बाजार में कुल 680 मतदाताओं में 324 महिलाएं, 356 पुरुष, वॉर्ड दो गरोडू में 1093 मतदाताओं में 525 महिलाएं, 568 पुरुष, वॉर्ड तीन कॉलेज क्षेत्र में 576 मतदाताओं में 279 महिलाएं, 287 पुरुष शामिल हैं.

वहीं, वॉर्ड चार समलोट के कुल 673 मतदाताओं में 330 महिलाएं और 343 पुरुष मतदाता शामिल किए गए हैं. वॉर्ड पांच अप्पर सेरी में 610 मतदाताओं में 309 महिलाएं और 301 पुरुष मतदाता के अलावा वॉर्ड छह लोअर सेरी में कुल 836 मतदाताओं में 410 महिलाएं, 426 पुरुष, वहीं वॉर्ड सात शानन में 877 मतदाताओं में 451 महिलाएं, 426 पुरुष मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेगें.

नगर परिषद जोगिंद्रनगर के चुनाव से पहले आरक्षित वॉर्डों की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त मंडी को प्रेषित कर दी गई है. इस बार वॉर्ड एक और पांच और छह को ओपन रखा गया है. वॉर्ड दो और सात अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है. वॉर्ड तीन और चार महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा.

मंडी: जिला के नगर परिषद जोगिंद्रनगर में नए आरक्षण रोस्टर से चुनाव के समीकरण बदल चुके हैं. अरसे से नगर परिषद के चेयरमैन बनने का ख्वाब देखने वाले धुरधंरों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. वॉर्ड तीन और चार महिलाओं के लिए आरक्षित होते ही कांग्रेस और भाजपा समर्थित नगर परिषद के दोनों वर्तमान पार्षदों को चुनाव लड़ने के लिए या तो अलग से वॉर्ड देखने होगें.

नेताओं के पास अब अपनी धर्मपत्नियों को इन्हीं वॉर्डों में चुनाव में उतारने का विकल्प बचा है. वॉर्ड तीन कॉलेज क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस समर्थित पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष अजय धरवान नए आरक्षण रोस्टर की जद में आए हैं. उनका वॉर्ड इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

बीते दस सालों से नगर परिषद में काबिज पार्षद अजय धरवाल इस बार कांग्रेस समर्थित नगर परिषद के संभावित अध्यक्ष पद के भी उम्मीदवार माने जा रहे हैं जिन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए या तो अपनी धर्मपत्नी को चुनावी दंगल में उतारना पड़ेगा या फिर उन्हें चुनाव के लिए कोई दूसरा वॉर्ड तय करना होगा.

उपाध्यक्षा का वॉर्ड अनुसूचित जाति की महिला, पुरुष के आरक्षित होने बाद अब मौजूदा उपाध्यक्षा की दिक्कतें बढ़ चुकी हैं. उन्हें इस बार चुनाव लड़ने के लिए किसी अन्य वॉर्ड में संभावनाएं तलाशनी होंगी. इस कड़ी में नगर परिषद की अध्यक्षा का वॉर्ड सामान्य महिलाओं के लिए ओपन होने के लिए उन्हें भी चुनावों के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

शुक्रवार को नगर परिषद जोगिंद्रनगर के नए आरक्षण रोस्टर के तहत वॉर्ड एक, पांच और छह को खुला रखा गया है. वॉर्ड दो और सात अनुसूचित महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. इनमें वॉर्ड सात में केवल अनुसूचित जाति की महिला ही चुनाव लड़ने की हकदार होंगी.

आरक्षित वॉर्ड नहीं रखता कोई मायने: अजय धरवाल

नगर परिषद जोगिंद्रनगर के वॉर्ड तीन कॉलेज क्षेत्र के पार्षद अजय धरवाल ने स्पष्ट कहा है कि उनका चुनाव विकास के मुद्दों पर आधारित होगा. वॉर्ड आरक्षित होना इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है. वह जीत की हैट्रिक लगाने के लिए किसी भी वॉर्ड से चुनावी दंगल पर उतरेगें.

जीत की हैट्रिक लगाएगी पार्षद ममता कपूर!

वॉर्ड एक लक्ष्मी बाजार इस बार ओपन होने का सीधा लाभ मौजूदा कांग्रेस समर्थित पार्षद ममता कपूर को भी मिलेगा. वह इस बार चुनावों में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोक चुकी हैं. वॉर्ड 6 के ओपन होने के बाद वरिष्ठ पार्षद ओम प्रकाश बख्शी चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं. वॉर्ड चार महिला के लिए आरक्षित होने के साथ इस वॉर्ड के तहत चुनावी दंगल में हुंकार भरने जा रहे वर्तमान भाजपा समर्थित पार्षद रमेश भाटिया, पूर्व पार्षद अर्जुन ठाकुर, पूर्व कांग्रेस मनोनित पार्षद रमन बहल, चुनावी दौड़ से बाहर हो चुके हैं.

जोगिंद्रनगर के किस वॉर्ड में कितने मतदाता

नगर परिषद जोगिंद्रनगर की 5333 आबादी को सात वॉर्डों में विभाजित किया गया है. इनमें वॉर्ड एक लक्ष्मी बाजार में कुल 680 मतदाताओं में 324 महिलाएं, 356 पुरुष, वॉर्ड दो गरोडू में 1093 मतदाताओं में 525 महिलाएं, 568 पुरुष, वॉर्ड तीन कॉलेज क्षेत्र में 576 मतदाताओं में 279 महिलाएं, 287 पुरुष शामिल हैं.

वहीं, वॉर्ड चार समलोट के कुल 673 मतदाताओं में 330 महिलाएं और 343 पुरुष मतदाता शामिल किए गए हैं. वॉर्ड पांच अप्पर सेरी में 610 मतदाताओं में 309 महिलाएं और 301 पुरुष मतदाता के अलावा वॉर्ड छह लोअर सेरी में कुल 836 मतदाताओं में 410 महिलाएं, 426 पुरुष, वहीं वॉर्ड सात शानन में 877 मतदाताओं में 451 महिलाएं, 426 पुरुष मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेगें.

नगर परिषद जोगिंद्रनगर के चुनाव से पहले आरक्षित वॉर्डों की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त मंडी को प्रेषित कर दी गई है. इस बार वॉर्ड एक और पांच और छह को ओपन रखा गया है. वॉर्ड दो और सात अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है. वॉर्ड तीन और चार महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.