मंडी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन का विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने स्वागत किया है. प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ट्रस्ट के गठन से राममंदिर बनाने के लिए 492 वर्ष के निरंतर संघर्ष में लगभग 4 लाख हिंदुओं का बलिदान फलीभूत हुआ है.
प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि 70 वर्षों तक यह मामला कोर्ट में उलझा हुआ था, लेकिन पीएम मोदी के अथक परिश्रम और प्रयास से यह मामला हिन्दुओं के पक्ष में आया है. उन्होंने कहा की कोर्ट के इस फैसले से हिंदू समाज गदगद है. उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने को लेकर इसका स्वागत करने के लिए गांव, शहर, चौपाल, तहसील और जिला में शोभायात्रा और रथयात्रा निकाली जाएगी.
लेखराज राणा ने कहा कि श्री राम मंदिर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद पूरी तरह वचनबद्ध है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि मंदिर के निर्माण में विश्वभर के सभी रामभक्तों की सहभागिता सुनिश्चित होगी.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: क्या है लूण लोटा...क्यों कोई झूठ बोलने की नहीं करता हिम्मत