मंडी: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगाया गया कर्फ्यू जारी है. वहीं, मंडी में कर्फ्यू के चलते 30 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाया गया है. इसमें से ज्यादातर वितरण 20 अप्रैल से पहले का है, जिसमें प्रशासन ने 4 चरणों में खाद्य सामग्री के पैकेट गरीब, जरूरतमंद लोगों को वितरित किए.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद से जिला में जब से विकास कार्य शुरू हुए हैं और लोगों को काम मिला है, राशन उपलब्ध करवाने को लेकर लोगों की मांग बुहत हद तक कम हो गई है. इसके बावजूद भी प्रशासन उन सभी जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्हें ऐसी काई भी आवश्यकता है.
इसके साथ-साथ मजदूरों को काम मुहैया करवाने के लिए भी हर संभव मदद की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि अभी जिला में सैलून व स्पा की शॉप बंद हैं, इसलिए इन व्यवसायों से जुड़े लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने उन सभी को राशन उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरू की है.
प्रशासन सहायता के तौर पर विशेष अभियान के तहत उन सभी को पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए. आने वाले समय में जब उनका कार्य आरम्भ होगा तो शुरू में उन्हें राशन खरीदने की जरूरत न पड़े.
बता दें कि मंडी जिला में बाहरी राज्यों के फंसे लोगों को भी प्रशासन ने राशन मुहैया करवाया है, ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके अलावा वर्तमान में भी जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाने का अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना