धर्मपुर/मंडीः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने धर्मपुर मुख्यालय में शुक्रवार को भारत माता का पूजन किया और साथ ही कृषि कानूनों पर भी विस्तार से चर्चा की ओर कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया.
कृषि कानूनों पर विस्तार से चर्चा
कृषि कानूनों पर विस्तृत जानकारी देते हुए किसान संघ के प्रांत युवा प्रमुख एडवोकेट अजीत सिंह सकलानी ने कृषि कानूनों के ऊपर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं और इससे किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम कानून का समर्थन करते हैं.
सरकार के समक्ष संशोधन के लिए रखे चार सुझाव
एडवोकेट अजीत सिंह सकलानी ने कहा कि कृषि कानूनों में कुछ संशोधन होने चाहिए जिसमें एमएसपी कानून बने, जिला स्तर पर कृषि न्यायलयों की स्थापना होनी चाहिए ताकि किसानों की समस्या का समय पर निपटारा हो सके, निजि व्यापारियों का केन्द्र एवं राज्य स्तर पर बैंक सुरक्षा के साथ साथ पंजीयन हो और उसकी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि व्यापारी किसानों को धोखा न दे सकें. आवश्यक वस्तु अधिनियम से निर्यातक तथा प्रसंस्करण करने वाले बड़े उद्योगों को दी गई छूट वापिस हो. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ ने यह चार मुख्य मांगे सरकार के समक्ष संशोधन के लिए रखी हैं, जिस पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में कमल किशोर राणा बौद्धिक विभाग प्रमुख रामपुर, राजेन्द्र कुमार इकाई प्रमुख, पंचायत समिति धर्मपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार, श्रमिक विभाग प्रमुख गोपाल सकलानी, रूपसिंह जिला सयोंजक बजरंग दल, अरूण कुमार किसान संघ खंड धर्मपुर, भूप सिंह, संतोष कुमार, देशराज, विजय हाजरी, सुनील कुमार, संतोष कुमार इत्यादि मौजूद रहे.
पढ़ें: कर्ज में डूबे हिमाचल को 15वें वित्तायोग की सलाह, पर्यटन से बदल सकती है देवभूमि की तकदीर