मंडी: जिला मंडी के चच्योट क्षेत्र की रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती के साथ चच्योट के ही रहने वाले 35 वर्षीय आरोपी द्वारा घर में जबरन घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी को बताने की सूरत में उसे जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं, आरोपी द्वारा घटना के कुछ दिन बाद दोबारा उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
मामले को लेकर पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ महिला थाना मंडी में आईपीसी की धारा 376, 452 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के चच्योट क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि बीती 29 मई को चच्योट क्षेत्र के ही रहने वाले आरोपी ने उसके कमरे में घुसकर पीड़िता का मुंह बंद कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता को जान से मारने की धमकी
इसके उपरांत आरोपी द्वारा पीड़िता को घटना को किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. वहीं, आरोपी ने दोबारा बीते 9 जून को एक बार फिर पीड़िता के कमरे में घुसकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि चच्योट क्षेत्र की रहने वाली एक युवती द्वारा आरोपी के खिलाफ उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने को लेकर मामला महिला थाने में दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अपना नाम आईएनसी की जगह 'एंटी नेशनल क्लब हाउस' कर लें : बीजेपी