मंडी: जिला के पधर क्षेत्र की एक महिला को लिफ्ट लेना भारी पड़ गया. लिफ्ट देने वाले ने महिला की आबरू लूट ली. घटना बीती 18 अगस्त की है. महिला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि 18 अगस्त को वह पधर से मंडी की तरफ आ रही थी. इतने में जोगिंद्रनगर की तरफ से एक कार आई जिसमें दो युवक बैठे हुए थे.
दोनों ने महिला को यह कहकर लिफ्ट दी कि वह भी मंडी ही जा रहे हैं. इन्होंने महिला को मंडी छोड़ा और कहा कि शाम को यह वापस जोगिंद्रनगर जाएंगे, तो महिला को उसके घर छोड़ देंगे.
महिला ने भी इनकी बात मान ली और शाम को वापस इन्हीं के साथ इनकी कार में चली गई, लेकिन आरोपी ने मेन रोड़ से गाड़ी न ले जाकर वाया कटिंडी कार को ले गया और डायना पार्क के पास एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध किया तो गाड़ी चला रहा युवक अपनी सीट से उतरकर पीछे वाली सीट पर बैठ गया और दूसरे साथी ने कार को बाहर से लॉक कर दिया. युवक ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया.
वहीं, महिला को यह भी धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक जोगिंद्रनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिसने दुष्कर्म किया वह सेना में है और दूसरा आरोपी सेना से रिटायर हो चुका है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके धारा 376 डी के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें: HC ने कोरोना के निरीक्षण के लिए गठित की गई समति के सदस्यों का मांगा विवरण