मंडीः सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेसियों के उनके 5 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पूछने पर बड़ी टिप्पणी की है. सांसद रामस्वरूप अब विपक्ष की टिप्पणियों का खुलकर पलटवार कर रहे हैं. कांग्रेसियों की टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता उनसे 5 साल का लेखा-जोखा मांग रहे है, उन्हें अपना होमवर्क कर लेना चााहिए.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भ्रामक बयानबाजी से पूर्व तथ्यों की जांच करें. उन्होंने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में मंडी संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. इन कार्यों को कांग्रेस 60 साल में नहीं करवा पाई है. उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने तमाम विकास कार्यों पर बट्टा लगा रखा था. जैसे ही प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी विकास कार्यों को गति मिली है.
गुरूवार को सांसद व भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने करसोग विधानसभा क्षेत्र के स्यांज बगड़ा, खादरा, चौरीधार, सेरी, केलोधार और ठाकुर ठाना में विभिन्न नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए पिछले 5 साल से काम चल रहा है, जिसके आने वाले समय में बेहतर परिणाम आने शुरु हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि तत्तापानी धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से जुड़ चुका है तथा अब देश-विदेश से लोग तत्तापानी आ रहे हैं. करसोग क्षेत्र के विकास के लिए 105 विकासात्मक योजनाओं के लिए 1.50 करोड़ रुपए सांसद निधि से दिए गए हैं. इस अवसर पर विधायक हीरा लाल ने कहा कि देश भर में भाजपा की लहर चल रही है तथा मंडी संसदीय क्षेत्र के करसोग से भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरुप शर्मा को भारी बढ़त दिलाकर उन्हें दिल्ली के लिए भेजा जाएगा.