ETV Bharat / state

रमेश कुमार बने करसोग युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

पंचायतीराज चुनाव से पहले करसोग में युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. शुक्रवार को प्रदेश युवा कांग्रेस ने नई नियुक्तियां कर दी है. जिसमें रमेश कुमार को करसोग युवा कांग्रेस की कमान सौंपी गई है.

Ramesh Kumar becomes president of Karsog Youth Congress
रमेश कुमार
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:27 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में पंचायतीराज चुनाव से ठीक पहले युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. शुक्रवार को प्रदेश युवा कांग्रेस ने नई नियुक्तियां कर दी है. जिसमें रमेश कुमार को करसोग युवा कांग्रेस की कमान सौंपी गई है. रमेश कुमार का राजनीति में काफी अच्छा अनुभव है. ऊर्जावान रमेश कुमार 22 साल की उम्र में साल 2010-11 से ग्राम पंचायत खादरा के उपप्रधान चुने गए थे.

बता दें कि रमेश कुमार प्रदेश में सबसे कम आयु के उपप्रधान बने थे. युवा कांग्रेस में रमेश कुमार कई महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं. इससे पहले वह युवा कांग्रेस में महासचिव जैसे जिम्मेदारी वाले पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. रमेश कुमार के युवा कांग्रेस करसोग का अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. कार्यकर्ता उन्हें अध्यक्ष पद का दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रमेश कुमार के अनुभव से करसोग युवा कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी. प्रदेश में अब अगले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. रमेश कुमार पहले खादरा पंचायत के प्रधान रह चुके हैं. ऐसे में आने वाले पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा.

वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
प्रदेश युवा कांग्रेस में केवल शर्मा को उपाध्यक्ष और देशराज, पवन कुमार, व धर्मेंद्र कुमार को युवा कांग्रेस का महासचिव चुने जाने ब्लॉक कांग्रेस पार्टी ने खुशी जताई है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, पूर्व मंत्री मनसाराम, पूर्व विधायक मस्तराम, प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष संतराम धीमान, सेवादल अध्यक्ष हिरदाराम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कौरा वर्मा ने युवाओं को प्रदेश युवा कांग्रेस में दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

युवा कांग्रेस करसोग का अध्यक्ष बनने पर रमेश कुमार ने बताया कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वह पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाएंगे. वह सभी युवाओं को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज हो, इसके लिए युवा कांग्रेस अभी से ग्राउंड वर्क करेगी. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में भी युवा कांग्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

करसोग: जिला मंडी के करसोग में पंचायतीराज चुनाव से ठीक पहले युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. शुक्रवार को प्रदेश युवा कांग्रेस ने नई नियुक्तियां कर दी है. जिसमें रमेश कुमार को करसोग युवा कांग्रेस की कमान सौंपी गई है. रमेश कुमार का राजनीति में काफी अच्छा अनुभव है. ऊर्जावान रमेश कुमार 22 साल की उम्र में साल 2010-11 से ग्राम पंचायत खादरा के उपप्रधान चुने गए थे.

बता दें कि रमेश कुमार प्रदेश में सबसे कम आयु के उपप्रधान बने थे. युवा कांग्रेस में रमेश कुमार कई महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं. इससे पहले वह युवा कांग्रेस में महासचिव जैसे जिम्मेदारी वाले पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. रमेश कुमार के युवा कांग्रेस करसोग का अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. कार्यकर्ता उन्हें अध्यक्ष पद का दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रमेश कुमार के अनुभव से करसोग युवा कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी. प्रदेश में अब अगले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. रमेश कुमार पहले खादरा पंचायत के प्रधान रह चुके हैं. ऐसे में आने वाले पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा.

वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई
प्रदेश युवा कांग्रेस में केवल शर्मा को उपाध्यक्ष और देशराज, पवन कुमार, व धर्मेंद्र कुमार को युवा कांग्रेस का महासचिव चुने जाने ब्लॉक कांग्रेस पार्टी ने खुशी जताई है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, पूर्व मंत्री मनसाराम, पूर्व विधायक मस्तराम, प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष संतराम धीमान, सेवादल अध्यक्ष हिरदाराम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कौरा वर्मा ने युवाओं को प्रदेश युवा कांग्रेस में दायित्व मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

युवा कांग्रेस करसोग का अध्यक्ष बनने पर रमेश कुमार ने बताया कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वह पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ निभाएंगे. वह सभी युवाओं को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज हो, इसके लिए युवा कांग्रेस अभी से ग्राउंड वर्क करेगी. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में भी युवा कांग्रेस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.