करसोग: प्रदेश में राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 27 दिसम्बर को रिज पर होने जा रही रैली के सफल आयोजन में करसोग के 1 हजार बीजेपी कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. रैली स्थल तक कार्यकर्ताओं को ले जाने और फिर वापिस लाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
करसोग के विधायक हीरालाल खुद सभी तरह की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. मंडी जिला में पड़ने वाला करसोग विधान सभा क्षेत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज के साथ लगता है. ऐसे में मुख्यमंत्री का पड़ोसी होने के नाते विधायक हीरालाल रैली के सफल आयोजन में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
बता दें कि दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जयराम सरकार शिमला के रिज मैदान में रैली आयोजित करने जा रही है. जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा.
इस आयोजन में एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. यही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री के सामने दो साल में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं का भी गुणगान किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि रैली स्थल से जनहित में कई अन्य योजनाओं का भी पिटारा खुल सकता है. इस रैली में 25 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद ने CAA के समर्थन में की नारेबाजी, जन जागरण अभियान किया शुरू
करसोग के विधायक हीरालाल का कहना है कि 27 दिसम्बर को रिज मैदान में बड़ा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है. उनका कहना है कि करसोग से इस रैली में करीब 1 हजार लोग पहुंचेगे. जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.