ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने कसी कमर, प्रदेश संयोजक ने दिए ये निर्देश - पंचायती राज संगठन ने राम सिंह नेगी

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने मंडी में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. दीपक राठौर ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. राठौर ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए पंचायती राज संगठन ने राम सिंह नेगी को प्रभारी व ठाकुर हीरा पाल सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization meeting regarding by-election in Mandi
उपचुनाव को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 2:23 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से मंडी में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की गई.

उपचुनाव को लेकर बैठक

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित किया. दीपक राठौर ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.

राठौर ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए पंचायती राज संगठन ने राम सिंह नेगी को प्रभारी व ठाकुर हीरा पाल सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत पर बधाई पत्र भेजे जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मंडी जिला से की जा रही है.

दीपक राठौर ने कहा कि भारतीय संविधान के 73वें और 74 वें संशोधन में पंचायतों को स्वच्छता व विकेंद्रित रूप से कार्य करने का अधिकार दिया गया है. बावजूद इसके आजादी के बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं शक्तियों के उपयोग से वंचित रखा गया है. आज पंचायतें संवैधानिक अधिकारों के विपरीत अधिकारियों के अधीन होकर रह गई है.

बैठक में शामिल लोग

इस मौके पर पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पंचायती राज संगठन सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल, कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता चेतराम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :- कुल्लू में 1 किलो 323 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

मंडी: हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से मंडी में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की गई.

उपचुनाव को लेकर बैठक

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित किया. दीपक राठौर ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.

राठौर ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए पंचायती राज संगठन ने राम सिंह नेगी को प्रभारी व ठाकुर हीरा पाल सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत पर बधाई पत्र भेजे जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मंडी जिला से की जा रही है.

दीपक राठौर ने कहा कि भारतीय संविधान के 73वें और 74 वें संशोधन में पंचायतों को स्वच्छता व विकेंद्रित रूप से कार्य करने का अधिकार दिया गया है. बावजूद इसके आजादी के बाद भी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं शक्तियों के उपयोग से वंचित रखा गया है. आज पंचायतें संवैधानिक अधिकारों के विपरीत अधिकारियों के अधीन होकर रह गई है.

बैठक में शामिल लोग

इस मौके पर पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पंचायती राज संगठन सह संयोजक ठाकुर हीरा पाल, कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता चेतराम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :- कुल्लू में 1 किलो 323 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.