करसोग: करसोग-रामपुर को जोड़ने वाली सड़क बखरोट-बेहना तक जल्द अच्छी हालत में होगी. पीडब्ल्यूडी ने सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. इसके निरीक्षण के लिए वीरवार को स्थानीय विधायक भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सड़क का मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
18 करोड़ रुपए से होगी सड़क की मरम्मत
करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली सड़क बेहना तक पांगणा सब डिवीजन के तहत आती है. इसके आगे रामपुर तक यह सड़क अन्य डिवीजन के अंतर्गत पड़ती है. ऐसे में करसोग डिवीजन में पड़ने वाली इस सड़क को 18 करोड़ की लागत से चकाचक किया जा रहा है. इसमें टारिंग के साथ, पैरापिट, डंगे और ड्रेनेज को भी दरुस्त किया जाएगा. यह पैकेज पांच साल के लिए ठेकेदार के पास रहेगा. इस बीच अगर सड़क को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचता है तो मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी.
लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी
करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली इस सड़क पर ट्रैफिक का अधिक दवाब रहता है, इसमें रोजाना कई ट्राले भी गुजरते हैं. ऐसे में सड़क की हालत बहुत ही खस्ता हो गई थी. जगह-जगह पर गड्ढे पड़ने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर गड्ढों में पानी भरने से और भी परेशानियों का सामना पड़ता है. इस वजह से गाड़ियों को भी नुकसान पहुंच चुका है. इसको देखते हुए लोग लगातार सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे. ऐसे में कार्य शुरू होने से लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है. इससे अब करसोग से बेहना तक लोगों का सफर आरामदायक होगा.
ये भी पढ़ें: विजय कुमार होंगे शिमला के नए ASP, अधिसूचना जारी