मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिले में भी नशे के काले कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है, लेकिन उसके बावजूद भी नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने भयूली चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक 27 वर्षीय युवक के कब्जे से 2 किलो से अधिक चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कार्रवाई के लिए जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम मंडी जिला पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट भयूली चौक पर नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक निजी बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार पंजाब के होशियारपुर निवासी 27 वर्षीय रविंद्र कुमार के कब्जे से 2.012 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा है था, अभी यह जांच का विषय है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक के कब्जे से 2 किलो से अधिक चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. भविष्य में भी नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: रामपुर में चिट्टे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ