ETV Bharat / state

संरक्षण एवं संवर्धन समिति का सर्व देवता समिति पर गंभीर आरोप - सर्व देवता समिति

समिति के सदस्य एवं पराशर देवता कमेटी के प्रधान बलबीर ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा देव समाज को ही आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं.

Sarve Devta Committee
पराशर देवता कमेटी
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:31 AM IST

मंडी: देव संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने सर्व देवता समिति पर देव समाज को आपस में लड़ाने के आरोप लगाए हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समिति ने सर्व देवता समिति पर तीखे जुबानी हमले बोले.

समिति के सदस्य एवं पराशर देवता कमेटी के प्रधान बलबीर ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा देव समाज को ही आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं. देवी-देवताओं के साथ जुड़े कुछ लोगों को अपने साथ लेकर बाकी लोगों को लड़ाने की कोशिशें की जा रही हैं.

वीडियो.

उन्होंने शिवपाल शर्मा के उस बयान पर भी आपति जताई जिसमें उन्होंने बलबीर ठाकुर को पराशर देवता कमेटी का प्रधान न होना बताया था. बलबीर ठाकुर ने कहा कि शिवपाल शर्मा या तो इस बात को साबित करके बताए या फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे, वरना उनके खिलाफ मानहानी का केस दायर करवाया जाएगा.

बलबीर ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता समिति ने देव समाज को मांगने वाला बनाकर रख दिया है. देव समाज ही यह तय कर रहा है कि किस देवता को कितना पैसा, राशन और लकड़ी मिलेगी. उन्होंने कहा कि देव समाज भले जमाने में अपने खर्चे से शिवरात्रि महोत्सव में आता था और सारा बंदोबस्त खुद करता था, लेकिन सर्व देवता समिति ने देव समाज को हर कार्य के लिए हाथ फैलाने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढे़ं: IGMC में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज, अब तक 9 मामले आए सामने

मंडी: देव संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने सर्व देवता समिति पर देव समाज को आपस में लड़ाने के आरोप लगाए हैं. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समिति ने सर्व देवता समिति पर तीखे जुबानी हमले बोले.

समिति के सदस्य एवं पराशर देवता कमेटी के प्रधान बलबीर ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा देव समाज को ही आपस में लड़ाने का कार्य कर रहे हैं. देवी-देवताओं के साथ जुड़े कुछ लोगों को अपने साथ लेकर बाकी लोगों को लड़ाने की कोशिशें की जा रही हैं.

वीडियो.

उन्होंने शिवपाल शर्मा के उस बयान पर भी आपति जताई जिसमें उन्होंने बलबीर ठाकुर को पराशर देवता कमेटी का प्रधान न होना बताया था. बलबीर ठाकुर ने कहा कि शिवपाल शर्मा या तो इस बात को साबित करके बताए या फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे, वरना उनके खिलाफ मानहानी का केस दायर करवाया जाएगा.

बलबीर ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता समिति ने देव समाज को मांगने वाला बनाकर रख दिया है. देव समाज ही यह तय कर रहा है कि किस देवता को कितना पैसा, राशन और लकड़ी मिलेगी. उन्होंने कहा कि देव समाज भले जमाने में अपने खर्चे से शिवरात्रि महोत्सव में आता था और सारा बंदोबस्त खुद करता था, लेकिन सर्व देवता समिति ने देव समाज को हर कार्य के लिए हाथ फैलाने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढे़ं: IGMC में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज, अब तक 9 मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.