मंडी: नए साल के जश्न के लिए इन दिनों कुल्लू-मनाली की तरफ पर्यटकों की काफी ज्यादा आमद बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ मंडी से लेकर औट तक चल रहे फोरलेन के निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है.
ऐसे में मंडी जिला पुलिस ने न्यू ईयर पर अपना नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. नए ट्रैफिक प्लान की जानकारी एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में सुंदरनगर से लेकर औट तक ट्रेफिक व्यवस्था संभालने के लिए 80 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
वहीं, इनकी डयूटी की शिफ्ट सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे के स्थान पर रात 12 बजे तक कर दी गई है. मंडी से लेकर औट तक दो बाइक राईडर भी तैनात किए गए हैं जो गलत तरीके से ओवरटेक करने वालों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के साथ ही उनके चालान भी काटेंगे.
कार्य में सहयोग करने की अपील
शालिनी ने बताया कि मंडी जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य न्यू ईयर के जश्न के दौरान रैश ड्राईविंग, ड्रंक एंड ड्राईव और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने से है. उन्होंने लोगों से पुलिस को इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की है.
वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी से कुल्लू के लिए दो सड़कें जाती हैं जिनमें से एक मुख्य नेशनल हाईवे है, जबकि दूसरी सड़क मंडी से वाया कटौला होकर जाती है. इस सड़क पर भी काफी ज्यादा ट्रेफिक हो गया है और उसे भी कुल्लू जिला पुलिस के साथ टाई-अप करके मैनेज किया जा रहा है.
भारी वाहनों को निर्धारित समय में हाईवे से भेजा जाएगा
उन्होंने बताया कि जो भी भारी वाहन इस रास्ते से जा रहे होंगे उन्हें रोककर निर्धारित समय में हाईवे से भेजा जाएगा. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला में अभी तक 1208 चालान ओवर स्पीड के किए जा चुके हैं, जिनमें 196 चालान लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए गए हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि कुछ वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं और पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर उनके साथ एएसपी मंडी आशीष शर्मा भी मौजूद रहे.