शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए ना तो केंद्र सरकार कोई मदद कर रही है और ना ही प्रदेश के भाजपा नेता कोई मदद कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में भाजपा केवल राजनीति करने में लगी हुई है. यह आरोप सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान लगाए हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस समय केवल प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है. केंद्र व प्रदेश के भाजपा नेताओं ने इस वक्त मदद करने की बजाय अपने हाथ पीछे कर लिए हैं.
वहीं, प्रतिभा सिंह ने पूर्व भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने पूर्व में भी मण्डी के लोगों को गुमराह ही किया और आज भी भाजपा गुमराह करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में मण्डी जिला में कांग्रेस को वह जनमत नही मिला जिसकी कांग्रेस हकदार थी. बावजूद इसके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार जन हित के कार्यो को कर रही है.
बता दें कि 2 से 6 अक्टूबर तक सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी जिला के दौरे पर है. अपने इस दौरे के दौरान प्रतिभा सिंह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रही हैं. इस दौरान प्रतिभा सिंह जनता की समस्याएं भी सुन रही हैं. गुरुवार को सांसद प्रतिभा सिंह ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन के करीब स्थानों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की. वहीं उन्होंने कंसा चौक पर आपदा प्रभावित लोगों की समस्यों को सुनने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित किया. 6 अक्टूबर को सांसद प्रतिभा सिंह का सुंदर नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा रहेगा. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे.