ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी, संगत में लोगों ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 3:41 PM IST

मंडी के गुरुद्वारा सिंह सभा ढांवण ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर सिख समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को गुरु की खुशियां प्राप्त करने का संदेश दिया गया.

50वें प्रकाशोत्सव पर निकाली प्रभात फेरी

मंडी: जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत ढांवण में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा ढांवण ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के पर्व पर सिख समुदाय की तरफ से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

रविवार को प्रभात फेरी में संगत विभिन्न जगहों से गुरबाणी का गुणवान करते हुए गुरुद्वारे पहुंची. संगत ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को फेरी में बढ़चढ़ कर भाग लेने और गुरु की खुशियां प्राप्त करने का संदेश दिया.

वीडियो

सचिव अवतार सिंह ने बताया की प्रभात फेरी में संगत का उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देवी जी ने समाज को एक ही संदेश दिया है (एक नूर ते सब जग उपजे, कौन भले कौन मंदे) जब यह संसार चार वर्णो में बट गया था और ऊंच-नीच का भेदभाव था. उस वक्त गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया था कि सभी मानव एक है कोई भी अच्छा और बुरा नहीं है. उन्होंने सभी मानवों को एक ही श्रेणी में रखा था.

मंडी: जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत ढांवण में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा ढांवण ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के पर्व पर सिख समुदाय की तरफ से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

रविवार को प्रभात फेरी में संगत विभिन्न जगहों से गुरबाणी का गुणवान करते हुए गुरुद्वारे पहुंची. संगत ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को फेरी में बढ़चढ़ कर भाग लेने और गुरु की खुशियां प्राप्त करने का संदेश दिया.

वीडियो

सचिव अवतार सिंह ने बताया की प्रभात फेरी में संगत का उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देवी जी ने समाज को एक ही संदेश दिया है (एक नूर ते सब जग उपजे, कौन भले कौन मंदे) जब यह संसार चार वर्णो में बट गया था और ऊंच-नीच का भेदभाव था. उस वक्त गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया था कि सभी मानव एक है कोई भी अच्छा और बुरा नहीं है. उन्होंने सभी मानवों को एक ही श्रेणी में रखा था.

Intro:गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर निकाली प्रभात फेरीBody:एकर : मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत ढांवण में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा ढांवण द्वारा सतगुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के पर्व पर सिख समुदाय द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिस में संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
रविवार को प्रभात फेरी में ढांवण की संगत कनैड, डिनक, छातर, डडौर कूमी, नलर और अन्य जगह से होते हुए गुरबाणी का गुणवान करते हुए गांव गांव से होते हुए गुरुद्वारा पहुँची प्रभात फेरी के माध्यम से लोगो को संदेश दिया गया की प्रभात फेरी में बढ़चढ़ कर भाग ले और गुरु की खुशियां प्राप्त करें।

जानकारी देते हुए सचिव अवतार सिंह ने बताया की प्रभात फेरी में संगत द्वारा गुरु के प्रति उत्साह देखने को मिला है उन्होंने कहा की गुरुनानक देवी जी ने समाज को एक ही संदेश दिया है की ( एक नूर ते सब जग उपजेआ कौन भले कौन मंदे ) जब ये संसार चार वर्णो में बांट था और उच नीच का भेदभाव था तब गुरुनानक देव जी ने संदेश दिया था की सभी मानव एक है कोई भी भला और मंदा नहीं है उन्होंने सभी मानवो को एक लाइन में रखा।
इस मौक़े पर सरदार अवतार सिंह, प्रधान मेहर सिंह, सचिव अवतार सिंह, कैसियर बलदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, भगत सिंह मौजूद रहे।Conclusion:बाइट : सचिव अवतार सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.