मंडीः पूरे प्रदेश सहित मंडी में निजी शिक्षण संस्थानों के एनुअल चार्ज, ट्यूशन फीस, दाखिला फीस वसूलने की मनमानी के खिलाफ लगातार धरना-प्रदर्शन जारी है. शनिवार को मंडी के सेरी मंच पर छात्र अभिभावक मंच ने निजी शिक्षण संस्थानों और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
निजी शिक्षण संस्थानों की लूट जारी
छात्र अभिभावक मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश सरेवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी निजी शिक्षण संस्थान इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और दाखिला फीस वसूल रहे हैं. मंच का कहना है कि प्रदेश में लगभग 3400 निजी शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें छह लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. निजी शिक्षण संस्थान लगातार मनमानी फीस वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को नया ऑफिस
प्रदेश सरकार स्पष्ट करें रुख
छात्र अभिभावक मंच का कहना है कि मनमानी फीस वसूली के मुद्दे को लेकर जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलते हैं, तो उन्हें यह कहा जाता है कि निजी स्कूल मनमानी फीस नहीं वसूल सकते. जब वह इस बारे में उपायुक्त से मिलते हैं, तो उनसे लिखित नोटिफिकेशन की बात कही जाती है. छात्र अभिभावक मंच का कहना है कि प्रदेश सरकार स्पष्ट करें कि वह अभिभावकों के साथ हैं या फिर निजी स्कूलों के साथ.
लिखित नोटिफिकेशन जारी करने की मांग
अभिभावक मंच का कहना है कि छात्रों की परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और निजी स्कूल अभिभावकों व बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. छात्र अभिभावक मंच का कहना है कि यदि सरकार वार्षिक फीस के मुद्दे पर जल्द लिखित नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है, तो आने वाले समय में छात्र अभिभावक मंच इस आंदोलन को और उग्र करेगा.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक