ETV Bharat / state

चौहार घाटी में अफीम की खेती, 17 हजार पौधे बरामद - चौहार घाटी में अफीम की खेती

मंडी के चौहार घाटी में पुलिस टीम ने कई खेतों में अफीम की खेती को नष्ट किया. इस दौरान गैर कानूनी खेती करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पधर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Poppy cultivation in Chauhar Valley
चौहार घाटी में अफीम की खेती
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 1:02 PM IST

मंडी: चौहार घाटी के दुर्गम ग्रामीण इलाकों में निजी भूमि में फलफूल रही अफीम की खेती पर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को पधर पुलिस ने अफीम खेती के पांच मामले पकड़े. इन पांच मामलों में पुलिस ने 17 हजार अफीम पौधे बरामद किए हैं. पांचों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पधर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जिलाभर में पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पुलिस टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारी संयुक्त गश्त पर थे. इस बीच इलाका कथोग के काशला गांव में चार लोगों की निजी भूमि में अफीम खेती पाई गई. इन चार मामलों में टीम ने मौके से 14358 अफीम पौधे बरामद किए. वहीं, एसडीएम की अध्यक्षता में ग्वाली में लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने पहुंची टीम को बधाला गांव में अफीम खेती मिली.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस टीम ने प्राइमरी स्कूल बधाला के पास तीनों खेतों में अफीम के 2648 पौधे बरामद किए. सभी पांचों मामलों में टीम ने अफीम पौधों को नष्ट कर निजी भूमि मालिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि चौहार घाटी के काशला में चार और ग्वाली इलाके में एक अफीम खेती का मामला पाया गया है. सभी पांचों मामलों में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी.

बता दें कि मंडी जिला में लगातार अफीम खेती के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. हाल ही में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अफीम खेती के मामले पुलिस दर्ज कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: बिना परमिट व परमिशन के ऊना से ज्वालाजी पहुंचा दंपति, मामला दर्ज

मंडी: चौहार घाटी के दुर्गम ग्रामीण इलाकों में निजी भूमि में फलफूल रही अफीम की खेती पर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को पधर पुलिस ने अफीम खेती के पांच मामले पकड़े. इन पांच मामलों में पुलिस ने 17 हजार अफीम पौधे बरामद किए हैं. पांचों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पधर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जिलाभर में पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पुलिस टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारी संयुक्त गश्त पर थे. इस बीच इलाका कथोग के काशला गांव में चार लोगों की निजी भूमि में अफीम खेती पाई गई. इन चार मामलों में टीम ने मौके से 14358 अफीम पौधे बरामद किए. वहीं, एसडीएम की अध्यक्षता में ग्वाली में लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने पहुंची टीम को बधाला गांव में अफीम खेती मिली.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस टीम ने प्राइमरी स्कूल बधाला के पास तीनों खेतों में अफीम के 2648 पौधे बरामद किए. सभी पांचों मामलों में टीम ने अफीम पौधों को नष्ट कर निजी भूमि मालिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में डीएसपी पधर मदनकांत ने बताया कि चौहार घाटी के काशला में चार और ग्वाली इलाके में एक अफीम खेती का मामला पाया गया है. सभी पांचों मामलों में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई गई है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी.

बता दें कि मंडी जिला में लगातार अफीम खेती के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है. हाल ही में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अफीम खेती के मामले पुलिस दर्ज कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: बिना परमिट व परमिशन के ऊना से ज्वालाजी पहुंचा दंपति, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.