करसोग: राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को करसोग उपमंडल के 0 से 5 वर्ष की आयु के 9747 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इस अभियान के तहत प्रदेश भर के सभी बूथ पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
करसोग में इस अभियान को सफल बनाने के लिए 120 बूथ बनाए गए हैं. जिसमे 480 वर्कर तैनात किए गए हैं. पल्स अभियान से पहले बीएमओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. बीएमओ ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि कोई भी बच्चा इस अभियान के तहत छूट न पाए, इसका विशेष ध्यान रखना होगा.
बीएमओ करसोग डॉ. राकेश प्रताप ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिवावकों से पोलियो मुक्त भारत बनाने में सहयोग की अपील की है.
ये भृी पढ़ें: ठियोग में कूड़े की समस्या से लोग परेशान, नगर परिषद की कार्यशैली पर उठे सवाल