ETV Bharat / state

सलाम! बुजुर्ग को तड़पता देख पुलिस के जवान ने दिखाई मानवता, पीठ पर उठाकर बेड तक पहुंचाया

पद्धर अस्पताल के बाहर एक वृद्ध व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई और उस बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत इतनी खराब हुई कि वो फर्श से उठने में असमर्थ थे. उनके साथ आया लड़का भी बुजुर्ग को उठा नहीं पा रहा था. आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की हालत को देखने के बाद भी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया. इतने में ही पद्धर पुलिस का जवान कांस्टेबल कर्म सिंह ने बुजुर्ग की हालत को देखते हुए तुरंत अपनी पीठ में उठाकर पद्धर अस्पताल की ऊपर की मंजिल में बेड तक पहुंचाया.

Police Jawan Karma Chand, पुलिस जवान कर्म चंद
फोटो.
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:49 PM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल पद्धर में पुलिस विभाग का एक जवान कर्म चंद उर्फ करमु ने पद्धर पुलिस थाने का नाम ऊंचा कर दिया. पद्धर अस्पताल के बाहर एक वृद्ध व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई और उस बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत इतनी खराब हुई कि वो फर्श से उठने में असमर्थ थे.

उनके साथ आया लड़का भी बुजुर्ग को उठा नहीं पा रहा था. आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की हालत को देखने के बाद भी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया. इतने में ही पद्धर पुलिस का जवान कांस्टेबल कर्म सिंह (Constable Karam Singh) ने बुजुर्ग की हालत को देखते हुए तुरंत अपनी पीठ में उठाकर पद्धर अस्पताल की ऊपर की मंजिल में बेड तक पहुंचाया.

वीडियो.

डॉक्टरों ने भी पुलिस जवान की जमकर तारीफ की

पुलिस जवान अस्पताल में किसी कार्य के चलते यहां आया हुआ था. पुलिस की वर्दी में कर्म सिंह को मदद करता देख सभी हैरान थे और अस्पताल के डॉक्टरों ने भी पुलिस जवान की जमकर तारीफ की. बीएमओ पद्धर विनय कुमार, डॉ. आस्था, डॉ. अमरीक सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति बहुत कम मिलते हैं.

डीएसपी पद्धर लोकेंद्र सिंह नेगी (DSP Padhar Lokendra Singh Negi) ने कहा कि पद्धर पुलिस थाने में तैनात जवान कर्म सिंह उर्फ करमु ने सराहनीय कार्य किया है जो उसका कर्तव्य भी बनता था और उसने किया भी. उन्होंने कहा की कर्म चंद उर्फ करमु अपने कार्य को बहुत ही निष्ठापूर्वक निभाते हैं.

हर वर्ग की सहायता करना हमारा कर्तव्य

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा मंडी ने भी पद्धर पुलिस के इस जवान की तारीफ की है और कहा कि पुलिस के सभी जवान ऐसे कार्य करने से पीछे न रहें. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की सहायता करना हमारा कर्तव्य बनता है.

ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल, अभिभावकों की अनुमति जरूरी

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल पद्धर में पुलिस विभाग का एक जवान कर्म चंद उर्फ करमु ने पद्धर पुलिस थाने का नाम ऊंचा कर दिया. पद्धर अस्पताल के बाहर एक वृद्ध व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई और उस बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत इतनी खराब हुई कि वो फर्श से उठने में असमर्थ थे.

उनके साथ आया लड़का भी बुजुर्ग को उठा नहीं पा रहा था. आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की हालत को देखने के बाद भी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया. इतने में ही पद्धर पुलिस का जवान कांस्टेबल कर्म सिंह (Constable Karam Singh) ने बुजुर्ग की हालत को देखते हुए तुरंत अपनी पीठ में उठाकर पद्धर अस्पताल की ऊपर की मंजिल में बेड तक पहुंचाया.

वीडियो.

डॉक्टरों ने भी पुलिस जवान की जमकर तारीफ की

पुलिस जवान अस्पताल में किसी कार्य के चलते यहां आया हुआ था. पुलिस की वर्दी में कर्म सिंह को मदद करता देख सभी हैरान थे और अस्पताल के डॉक्टरों ने भी पुलिस जवान की जमकर तारीफ की. बीएमओ पद्धर विनय कुमार, डॉ. आस्था, डॉ. अमरीक सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति बहुत कम मिलते हैं.

डीएसपी पद्धर लोकेंद्र सिंह नेगी (DSP Padhar Lokendra Singh Negi) ने कहा कि पद्धर पुलिस थाने में तैनात जवान कर्म सिंह उर्फ करमु ने सराहनीय कार्य किया है जो उसका कर्तव्य भी बनता था और उसने किया भी. उन्होंने कहा की कर्म चंद उर्फ करमु अपने कार्य को बहुत ही निष्ठापूर्वक निभाते हैं.

हर वर्ग की सहायता करना हमारा कर्तव्य

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा मंडी ने भी पद्धर पुलिस के इस जवान की तारीफ की है और कहा कि पुलिस के सभी जवान ऐसे कार्य करने से पीछे न रहें. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की सहायता करना हमारा कर्तव्य बनता है.

ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से छात्रों को बुलाया जा सकता है स्कूल, अभिभावकों की अनुमति जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.