ETV Bharat / state

करसोग में व्यक्ति से 840 ग्राम चरस बरामद, कोर्ट में किया पेश दो दिन का पुलिस रिमांड मिला

करसोग में पुलिस ने एक व्यक्ति से 840 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

charas
करसोग में व्यक्ति से 840 ग्राम चरस बरामद
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:10 PM IST

करसोग: जिला के उपमंडल करसोग में पुलिस ने एक व्यक्ति से 840 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसआईयू मंडी की टीम बुधबार को शाम धरमोड़-बगशाड सड़क पर कमलपुर के पास गश्त पर थी. उसी समय आरोपी धर्मपाल पुत्र (30) गांव मंडप डाकखाना बगशाड़ जिसके हाथ में एक कैरी बैग था और पैदल घरमोड कि ओर आ रहा था.

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी

जैसे ही व्यक्ति की नजर गाड़ी में पुलिस पर पड़ी वह अचानक पीछे मुड़ा और तेज कदमों से वापस बगशाड़ की ओर जाने लगा. ऐसे अचानक व्यक्ति को वापस लौटते देख पुलिस ने पीछा किया. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को अपने नजदीक आते हुए पाया उसने बैग को सड़क की निचली तरफ घनी झाड़ियों में फेकने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ.

वीडियो.

840 ग्राम चरस बरामद

पुलिस ने आरोपी को राहगीरों की मद्दद से व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ लिया और वापस गाड़ी की तरफ लाया. इस दौरान वह व्यक्ति काफी घबराया हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर लोगों की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान चरस पाई गई. पुलिस ने मौके पर चरस का वजन करने पर 840 ग्राम आंका गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

पढ़ें: पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

करसोग: जिला के उपमंडल करसोग में पुलिस ने एक व्यक्ति से 840 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसआईयू मंडी की टीम बुधबार को शाम धरमोड़-बगशाड सड़क पर कमलपुर के पास गश्त पर थी. उसी समय आरोपी धर्मपाल पुत्र (30) गांव मंडप डाकखाना बगशाड़ जिसके हाथ में एक कैरी बैग था और पैदल घरमोड कि ओर आ रहा था.

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी

जैसे ही व्यक्ति की नजर गाड़ी में पुलिस पर पड़ी वह अचानक पीछे मुड़ा और तेज कदमों से वापस बगशाड़ की ओर जाने लगा. ऐसे अचानक व्यक्ति को वापस लौटते देख पुलिस ने पीछा किया. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को अपने नजदीक आते हुए पाया उसने बैग को सड़क की निचली तरफ घनी झाड़ियों में फेकने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ.

वीडियो.

840 ग्राम चरस बरामद

पुलिस ने आरोपी को राहगीरों की मद्दद से व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ लिया और वापस गाड़ी की तरफ लाया. इस दौरान वह व्यक्ति काफी घबराया हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर लोगों की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान चरस पाई गई. पुलिस ने मौके पर चरस का वजन करने पर 840 ग्राम आंका गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

पढ़ें: पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.