मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार अप्रोच रोड के पास पुलिस ने मंगलवार को नाका लगाया था. इस बीच वाहनों कि जांच के समय एक बाइक को रोका गया. शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवाओं की तलाशी ली और इस दौरान युवकों के बैग से 155 ग्राम चरस बरामद की गई.
आरोपी की पहचान राजिंदर पाल निवासी भुलंग, जबकि दुसरा आरोपी नाबालिग पाया गया है, जिस पर नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है. वहीं, दूसरे मामले में घट्टा में नाके के दौरान आदित्य पंत और साहिल भट्ट के कब्जे से 101 ग्राम चरस बरामद की गई.
एसएचओ जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा ने बताया कि 2 मामलों में 3 आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.