मंडी: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में स्टार प्रचारकों की रैलियों को लेकर दोनों पार्टियों द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है. भाजपा और कांग्रेस ने पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियों के लिए हाईकमान को लिस्ट सौंप दी है. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की ओर से राहुल, प्रियंका और पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह रैलियां करेंगे.
भाजपा की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की प्रदेश में दो रैलियां प्रस्तावित हैं. वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कुल्लू, हमीरपुर और नाहन में तीन रैलियां करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी हिमाचल में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं.
हिमाचल में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली मंडी में प्रस्तावित है. इसी रैली के साथ हॉट सीट मंडी में जीत व हार का फासला दूर करने की रणनीति भाजपा ने बनाई है. पीएम की रैली रामस्वरूप के लिए संजीवनी साबित हो सकती है.
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले भी 2014 के लोकसभा चुनाव में मंडी के पड्डल मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. उस वक्त रामस्वरूप शर्मा ने सुदामा बनकर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पड्डल मैदान में ही नरेंद्र मोदी अपना संबोधन कर चुके हैं.
अब एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए पीएम मंडी पहुंचेंगे. हालांकि अभी तक मोदी की रैली की तिथि तय नहीं हो पाई है. मंडी से वाकिफ मोदी मंच से भी यहां के नेताओं व प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करना नहीं भूलते हैं. मंडी से विशेष लगाव ही उन्हें बार बार यहां खींच लाता है. बतौर प्रधानमंत्री मंडी पहुंचने पर भी मोदी अपने पुराने दिनों को याद कर चुके हैं. मंडी हो या कुल्लू, अपने पुराने दोस्तों को वह मंच से याद करते हैं.
पढ़ेंः राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी मामला: BJP प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को EC का नोटिस
भाजपा प्रदेश महामंत्री राम सिंह का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी है कि प्रधानमंत्री बनने के बावजूद वह हिमाचल व मंडी ससंदीय क्षेत्र से विशेष लगाव रखते हैं. सीएम जयराम ठाकुर खुद कई बार सार्वजनिक मंचों से जिक्र कर चुके हैं कि दिल्ली में बैठक के दौरान वह हिमाचल के नेताओं व जगहों के बारे में बातचीत करते हैं.
सीएम जयराम की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी बैठकों में जगहों का जिक्र होने पर वहां के लोगों व वर्तमान स्थिति का भी विस्तार से रिपोर्ट लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी संसदीय क्षेत्र के चप्पे चप्पे पीएम मोदी वाकिफ हैं. यहां के भाजपा नेताओं को पीएम मोदी व्यक्तिगत रूप से जानते हैं. कई रैलियों में संबोधन के दौरान मोदी हिमाचल में बिताए अपने पुराने दिनों को भी याद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM वीरभद्र सिंह को राहत, HC ने ट्रायल कोर्ट को जारी किये निर्देश