मंडी: जिला के दूरदराज क्षेत्र निहरी में एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान प्यारे लाल के रूप में हुई है. मामले की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रविवार को उपमंडल सुंदरनगर के निहरी के बंदली-डोघरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा.
ये भी पढ़ें: राशन की दुकान से पुलिस ने पकड़ी 'लाल परी', मामला दर्ज
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.