मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज का छोटी काशी मंडी की जनता ने सराहना की है. देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस पैकेज को लेकर जनता ने खुशी जाहिर की है और पीएम मोदी के साथ चलने की बात कही है.
ईटीवी भारत ने मंडी शहर में इस विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर जनता की प्रतिक्रिया ली. मंडी शहर के अधिकतर लोगों ने कोरोना संकट के बीच अब तक पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और बीते रोज विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा को आज की जरूरत बताया.
लोगों की मानें तो यह आर्थिक पैकेज मध्मय वर्ग के लिए राहत भरा हो सकता है. आने वाले उम्मीद है कि सभी वर्गों को यह पैकेज कोरोना संकट के बीच संजीवनी की तरह काम करेगा. हालांकि कुछ ने इस विशेष आर्थिक पैकेज को देश के बड़े घरानों के लिए बताया है और कॉरपोरेट्स को लुभाने वाला बताया है, जबकि आम जनता को आत्म निर्भर होने की बात कही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच बीते रोज देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. यह पैकेज देश की अर्थव्यवस्था का दस फीसदी है. इसे आत्म निर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन पर जयराम सरकार ने चलाई कैंची