करसोग: दो सालों से बंद भंथल -पुनी बस सेवा से नाराज लोग शुक्रवार को स्थानीय विधायक हीरालाल से (Karsog people meet MLA Hiralal)मिले. बीडीसी सदस्य सदस्य टीकम ठाकुर की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान बस न चलने से लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत (bus problem in karsog)कराया. दो सालों से भंथल पुनी बस सेवा न चलने से तीन पंचायतों की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को इमरजेंसी में टेक्सी के लिए हजारों रुपए खर्च करके करसोग पहुंचना पड़ता है. इस बारे में जनता कई बार परिवहन निगम से बस सेवा को आरंभ करने की मांग कर चुकी ,लेकिन कुछ नहीं हुा. लोगों की मांग पर विधायक ने डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए. बीडीसी सदस्य टीकम ठाकुर ने बताया कि कई बार हिमाचल पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक को समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन हर बार लोगों के आग्रह को अनसुना किया गया.
विधायक हीरालाल ने बताया कि भंथल पुनी से एक प्रतिनिधिमंडल बस की समस्या को लेकर मिलने पहुंचा था. जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक को तुरंत प्रभाव से बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए गए. उन्होंने कहा कि भंथल पुनी बस सेवा बंद होने से हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा.
ये भी पढ़ें : CONGRATULATIONS! इस विद्यालय की दो छात्राओं का स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के लिए चयन