ETV Bharat / state

बेसहारा पशु आए दिन बना रहे लोगों को अपना निशाना, कांग्रेस ने प्रशासन से की ये मांग - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

लावारिस पशुओं द्वारा आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाया जा रहा है. पिछले कल लावारिस पशु महिला को अपना शिकार बनाया. जिससे उक्त महिला की मौत हो गई. जिला कांग्रेस और बार एसोसिएशन ने लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की मांग प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाई है.

डीसी को ज्ञापन देते हुए
फोटो
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:20 PM IST

मंडी: मंडी जिला में अब लावारिश पशु दिन-प्रतिदिन लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं. पिछले कल भी चक्कर में एक लावारिस पशु ने एक महिला को टक्कर मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी. हादसे के बाद मंडी जिला कांग्रेस कमेटी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन मंडी से मांग की है कि जिस भी अधिकारी के दायरे में यह विभाग आते हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दिन-प्रतिदिन बढ़ती इन घटनाओं पर अंकुश लग सके.

अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा

अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने कहा कि नेरचौक और मंडी जिला के संपर्क मार्ग में आए दिन आवारा पशु जहां हादसे को न्यौता दे रहे हैं वहीं लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करें हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में एक बुजुर्ग को भी आवारा पशुओं ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था, और गुरुवार को जिसमें एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जिला में आवारा कुत्तों, बंदरों और जानवरों के द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आकाश शर्मा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश है कि लावारिश पशुओं, कुत्तों, बंदरों के हमले से नेशनल हाईवे पर यदि कोई घायल होता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित नगर पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद या प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि आए दिन लावारिश पशुओं, कुत्तों, बंदरों के द्वारा लोगों को हताहत किया जा रहा है और प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं उन्होंने सड़कों में घूम रहे लावारिश पशुओं को लेकर जयराम सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लावारिश पशुओं को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना रहे हैं वह चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना नियमों की अनदेखी पर सख्ती, पुलिस ने 18 दिन में काटे 800 से ज्यादा चालान

मंडी: मंडी जिला में अब लावारिश पशु दिन-प्रतिदिन लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं. पिछले कल भी चक्कर में एक लावारिस पशु ने एक महिला को टक्कर मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी. हादसे के बाद मंडी जिला कांग्रेस कमेटी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन मंडी से मांग की है कि जिस भी अधिकारी के दायरे में यह विभाग आते हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दिन-प्रतिदिन बढ़ती इन घटनाओं पर अंकुश लग सके.

अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा

अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा ने कहा कि नेरचौक और मंडी जिला के संपर्क मार्ग में आए दिन आवारा पशु जहां हादसे को न्यौता दे रहे हैं वहीं लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ करें हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में एक बुजुर्ग को भी आवारा पशुओं ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया था, और गुरुवार को जिसमें एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जिला में आवारा कुत्तों, बंदरों और जानवरों के द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आकाश शर्मा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश है कि लावारिश पशुओं, कुत्तों, बंदरों के हमले से नेशनल हाईवे पर यदि कोई घायल होता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित नगर पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद या प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि आए दिन लावारिश पशुओं, कुत्तों, बंदरों के द्वारा लोगों को हताहत किया जा रहा है और प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं उन्होंने सड़कों में घूम रहे लावारिश पशुओं को लेकर जयराम सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लावारिश पशुओं को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना रहे हैं वह चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: मंडी में कोरोना नियमों की अनदेखी पर सख्ती, पुलिस ने 18 दिन में काटे 800 से ज्यादा चालान

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.