ETV Bharat / state

करसोग : इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर्स में रखे जाने के निर्णय का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

करसोग में जनप्रतिनिधि और महिला मंडल बाहरी राज्य के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को पहले ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जाने की मांग कर रहे थे. इस बारे में पिछले दिनों एसडीएम के माध्यम से ही मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था.

quarantined in karsog
quarantined in karsog
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:35 PM IST

Updated : May 15, 2020, 11:15 AM IST

करसोग/मंडी : करसोग में रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को अब इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों रखे जाने के निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है. इसके लिए जिला परिषद सदस्यों सहित नगर पंचायत के पार्षदों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए आभार पत्र सौंपा है. जिसमें सरकार की ओर से लिए गए निर्णय का स्वागत किया गया और इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यावाद किया गया.

करसोग में जनप्रतिनिधि और महिला मंडल बाहरी राज्य के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को पहले ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जाने की मांग कर रहे थे. इस बारे में पिछले दिनों एसडीएम के माध्यम से ही मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा जाता था, लेकिन ऐसे लोग सही तरह नियमों की पालना नहीं करते थे. जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों असुरक्षा का वातावरण बना रहता था.

प्रशासन को भी होम क्वारंटाइन के दौरान नियमों की अवहेलना होने की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन अब इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों के खोले जाने से लोगों के बीच में उत्पन्न हुआ डर का माहौल खत्म हो गया है. इसके लिए सभी ने सरकार का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो

बाहरी राज्यों के रेड जोन से वापस आने वाले व्यक्तियों के लिए करसोग में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं. यहां पर रखे जाने वाले व्यक्तियों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का पूरा प्रबंध किया गया है. इन सेंटरों पर निगरानी के लिए भी कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है. रेड जोन से आने के बाद करसोग की सीमा में प्रवेश करते ही ऐसे व्यक्तियों को घर भेजने की जगह सीधे ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है.

जिला परिषद सदस्य करसोग बबिता ठाकुर ने बताया कि सरकार ने बाहरी राज्यों के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में भेजने का फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र सौंपा गया.

करसोग/मंडी : करसोग में रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को अब इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों रखे जाने के निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है. इसके लिए जिला परिषद सदस्यों सहित नगर पंचायत के पार्षदों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए आभार पत्र सौंपा है. जिसमें सरकार की ओर से लिए गए निर्णय का स्वागत किया गया और इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यावाद किया गया.

करसोग में जनप्रतिनिधि और महिला मंडल बाहरी राज्य के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को पहले ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रखे जाने की मांग कर रहे थे. इस बारे में पिछले दिनों एसडीएम के माध्यम से ही मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा जाता था, लेकिन ऐसे लोग सही तरह नियमों की पालना नहीं करते थे. जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों असुरक्षा का वातावरण बना रहता था.

प्रशासन को भी होम क्वारंटाइन के दौरान नियमों की अवहेलना होने की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन अब इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों के खोले जाने से लोगों के बीच में उत्पन्न हुआ डर का माहौल खत्म हो गया है. इसके लिए सभी ने सरकार का आभार व्यक्त किया है.

वीडियो

बाहरी राज्यों के रेड जोन से वापस आने वाले व्यक्तियों के लिए करसोग में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं. यहां पर रखे जाने वाले व्यक्तियों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का पूरा प्रबंध किया गया है. इन सेंटरों पर निगरानी के लिए भी कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है. रेड जोन से आने के बाद करसोग की सीमा में प्रवेश करते ही ऐसे व्यक्तियों को घर भेजने की जगह सीधे ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है.

जिला परिषद सदस्य करसोग बबिता ठाकुर ने बताया कि सरकार ने बाहरी राज्यों के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में भेजने का फैसला लिया है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र सौंपा गया.

Last Updated : May 15, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.