मंडी : प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 7 मई से 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है लेकिन प्रदेश में लोगों को कर्फ्यू की गाइडलाइन समझ नहीं आ रही है और लोग कोरोना कर्फ्यू को लॉकडाउन समझ कर घरों में खाद्य पदार्थों का स्टॉक एकत्रित करने में जुट गए हैं. लोग बाजारों में पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं जिससे कोरोना के इस दौर में बाजारों में उमड़ी यह भीड़ कहीं ना कहीं चिंता बढ़ाने वाली भी है.
7 मई से 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू , उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू शुक्रवार यानि कल से शुरू हो रहा है, वीरवार के दिन मंडी शहर में लोग किराना, फल सब्जी व सरकारी डिपो की दुकानों में लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए, जिससे यह साफ माना जा रहा है कि लोगों को कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन अभी तक समझ नहीं आई है. लोगों के इस तरह से बाजार में एकत्रित होने से जहाँ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस उल्लंघन हो रहा है वहीं सामाजिक दूरी के नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं.
धारा 144 लागू
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बुधवार को आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 7 मई सुबह 6 बजे से 17 मई 2021 सुबह 6 बजे तक कर कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है, यह कर्फ्यू रात दिन लागू रहेगा और धारा 144 भी लागू रहेगी.
यह भी पढ़ें :- ऐसा करो'ना', कोरोना कर्फ्यू से पहले सोलन में बाजारों में उमड़ी भीड़