करसोग: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत विकासखंड चुराग में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. एसोसिएशन के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार से ढलती उम्र में पेंशन के संशोधन का निर्धारण करने की अपील की है. इसके अतिरिक्त सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों ने सात फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की भी मांग रखी.
एजी कार्यालय में लटका है मामला: प्रदेश भर में हजारों सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों की संशोधित पेंशन के निर्धारण का मामला एजी ऑफिस में लटका पड़ा है. इन कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन नहीं मिली है. जिस पर पेंशनर्स लंबे समय से अपनी नाराजगी जता रहे हैं. ऐसे में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से 50 और 30 फीसदी पे रिवीजन का जल्द निपटारा किए जाने की मांग की है. इसके अतिरिक्त पेंशन भोगियों ने मंहगाई भत्ते की 7 फीसदी अदायगी का भी प्रस्ताव पारित किया.
80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स सम्मानित: विकासखंड चुराग में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में करसोग शाखा के अनुप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर 80 साल की उग्र पूरी कर चुके पेंशनर्स BR आजाद, रुप लाल बन्याल व केहर सिंह को सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए केदारनाथ शर्मा, हरिसिंह, मोतीराम, चमारु राम, भूप सिंह व खूब चंद सदस्यता ग्रहण की.
सुक्खू सरकार से पुकार सुनने की उम्मीद: सभी पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मांग को पूरा करने की गुहार लगाई है. पेंशनर्स का कहना है कि दोनों ही नेता सेवानिवृत कर्मचारियों के परिवार से संबंध रखते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ढलती उम्र में उनकी उम्मीद जरूर पूरी होगी.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की गाड़ियां Himachal के अधिकारियों-दलालों की मिलीभगत से हुई Registered: मुकेश अग्निहोत्री