ETV Bharat / state

Pandoh Dam Alternative Route: मंडी से पंडोह तक फोरलेन के निर्माण में लगी कंपनी को रात के समय ही करना होगा काम- एएसपी सागर चंद्र - मंडी न्यूज

मंडी में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग को 28 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. वहीं, एएसपी सागर चंद्र ने जानकारी दी है कि फोरलेन निर्माण में लगी केएमसी कंपनी को इसी 5 घंटे की ब्रेक के दौरान काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...(Pandoh Dam Alternative Route) (ASP Sagar Chandra On Pandoh Dam Alternative Route )

ASP Sagar Chandra On Pandoh Dam Alternative Route
पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग को लेकर जानकारी देते मंडी एएसपी सागर चंद्र
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 5:55 PM IST

एएसपी सागर चंद्र

मंडी: किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह तक बन रहे पैच के लिए अब नेशनल हाईवे को दिन के समय बंद नहीं रखा जाएगा. दरअसल, एएसपी सागर चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरलेन निर्माण में लगी केएमसी कंपनी को अब रात के समय ही कटिंग का कार्य करना होगा. यह निर्णय पंडोह के पास बनाये गए लिंक रोड़ की टारिंग के चलते लिया गया है. सागर चंद्र ने बताया कि टारिंग का यह काम भी लोक निर्माण विभाग द्वारा रात के समय किया जा रहा है. जिसके लिए इस नेशनल हाईवे को 5 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रखा जा रहा है.

बता दें कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर पंडोह से कैंची मोड़ तक बनाये गए वैकलिपक मार्ग की कटिंग के बाद टारिंग के बाद दो तरफा ट्रैफिक के लिए बहाल हो गया है, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण बड़े-बड़े वाहन एक साथ क्रॉस नहीं हो सकते हैं. यहां से फिलहाल छोटे चार पहिया वाहन और एक बडे़ चार पहिया वाहन के साथ छोटा वाहन एक साथ क्रॉस कर सकते हैं. वहीं, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि किरतपुर मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह तक बन रहे पैच के लिए पहले दिन के समय नेशनल हाईवे बंद रखा जा रहा था. फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी को अब रात के समय ही अपना काम करना होगा.

एएसपी सागर चंद्र ने बताया की पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग को पक्का करने का कार्य अब युद्धस्तर पर चला हुआ है. कुछ दिन पहले की गई कटिंग से इस मार्ग को लगभग छोटे चार पहिया वाहनों के लिए डबल लेन कर दिया गया है, जबकि बड़ी गाड़ियों को डबल लेन यहां से चलाना मुश्किल है. इस वैकल्पिक मार्ग की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर है. इसे अब पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पक्का किया जा रहा है. इस मार्ग पर अब तारकोल बिछाने का कार्य किया जाना है. जिसके लिए विभाग ने 15 दिन का समय मांगा है.

ASP सागर चंद्र ने बताया कि रात को 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक 28 अक्टूबर तक यह वैकल्पिक मार्ग बंद रहेगा. उन्होंने छोटे वाहन चालकों से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कुल्लू कटौला मार्ग से जाने की अपील की है. बता दें कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर बीती 13 अगस्त को भारी बरसात के कारण पंडोह डैम के पास केंची मोड़ हाइवे टूट गया था. जिस कारण पंडोह डैम से केंची मोड़ तक एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इसी मार्ग से कुल्लू से मंडी और मंडी से कुल्लू की ओर गाड़ियों को भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग आज से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा, 28 अक्टूबर तक रहेगी यह व्यवस्था, हाईवे को किया जा रहा पक्का

एएसपी सागर चंद्र

मंडी: किरतपुर-मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह तक बन रहे पैच के लिए अब नेशनल हाईवे को दिन के समय बंद नहीं रखा जाएगा. दरअसल, एएसपी सागर चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरलेन निर्माण में लगी केएमसी कंपनी को अब रात के समय ही कटिंग का कार्य करना होगा. यह निर्णय पंडोह के पास बनाये गए लिंक रोड़ की टारिंग के चलते लिया गया है. सागर चंद्र ने बताया कि टारिंग का यह काम भी लोक निर्माण विभाग द्वारा रात के समय किया जा रहा है. जिसके लिए इस नेशनल हाईवे को 5 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रखा जा रहा है.

बता दें कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर पंडोह से कैंची मोड़ तक बनाये गए वैकलिपक मार्ग की कटिंग के बाद टारिंग के बाद दो तरफा ट्रैफिक के लिए बहाल हो गया है, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण बड़े-बड़े वाहन एक साथ क्रॉस नहीं हो सकते हैं. यहां से फिलहाल छोटे चार पहिया वाहन और एक बडे़ चार पहिया वाहन के साथ छोटा वाहन एक साथ क्रॉस कर सकते हैं. वहीं, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि किरतपुर मनाली फोरलेन के तहत मंडी से पंडोह तक बन रहे पैच के लिए पहले दिन के समय नेशनल हाईवे बंद रखा जा रहा था. फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी को अब रात के समय ही अपना काम करना होगा.

एएसपी सागर चंद्र ने बताया की पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग को पक्का करने का कार्य अब युद्धस्तर पर चला हुआ है. कुछ दिन पहले की गई कटिंग से इस मार्ग को लगभग छोटे चार पहिया वाहनों के लिए डबल लेन कर दिया गया है, जबकि बड़ी गाड़ियों को डबल लेन यहां से चलाना मुश्किल है. इस वैकल्पिक मार्ग की लंबाई लगभग साढ़े चार किलोमीटर है. इसे अब पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पक्का किया जा रहा है. इस मार्ग पर अब तारकोल बिछाने का कार्य किया जाना है. जिसके लिए विभाग ने 15 दिन का समय मांगा है.

ASP सागर चंद्र ने बताया कि रात को 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक 28 अक्टूबर तक यह वैकल्पिक मार्ग बंद रहेगा. उन्होंने छोटे वाहन चालकों से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कुल्लू कटौला मार्ग से जाने की अपील की है. बता दें कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर बीती 13 अगस्त को भारी बरसात के कारण पंडोह डैम के पास केंची मोड़ हाइवे टूट गया था. जिस कारण पंडोह डैम से केंची मोड़ तक एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इसी मार्ग से कुल्लू से मंडी और मंडी से कुल्लू की ओर गाड़ियों को भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पंडोह डैम वैकल्पिक मार्ग आज से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा, 28 अक्टूबर तक रहेगी यह व्यवस्था, हाईवे को किया जा रहा पक्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.