सरकाघाट/मंडीः ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के पंचायत प्रतिनिधि अभिभावकों को घर-घर जाकर बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है. इसके साथ ही सरकार की ओर से बच्चों के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.
लोगों के किया जा रहा प्रेरित
कई लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों की बात को मानकर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकलवाकर सरकारी स्कूल में भी डाला है. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक अशोक शर्मा भी इस अभियान में साथ हैं. पंचायत प्रधान के साथ पंचायत के अन्य लोगों ने इस स्कूल को मॉर्डन स्कूल बनाने का संकल्प लिया है. पंचायत प्रतिनिधियों के इस अभियान में कई लोग ने बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
इस अभियान के लिए मुख्य अध्यापक अशोक शर्मा ने सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद किया. इस अभियान में प्रधान सरला देवी, वॉर्ड सदस्य ललिता देवी, पवन कुमार सहित एसएमसी प्रधान अनीता देवी सहभागिता निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु