ETV Bharat / state

फर्जी बैंक मैनेजर बनकर लगाया 73 हजार का चूना, बैंक फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

ग्राम पंचायत खोलानाल के टेकचंद को एक नंबर से कॉल आया. खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए बार-बार कॉल कर शातिर ने खाते की सारी जानकारी जुटा ली और टेकचंद के खाते से 73 हजार रुपये की राशि निकाल दी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 9:56 AM IST

मंडीः सिराज घाटी के बालीचौकी क्षेत्र में शातिरों ने फर्जी बैंक मैनेजर बनकर एक व्‍यक्‍ति के खाते से 73 हजार रुपये उड़ा दिए. शातिरों ने व्यक्ति से एटीएम संबंधी जानकारी हासिल कर ये राशि निकाली. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खोलानाल के टेकचंद को एक नंबर से कॉल आया. खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए बार-बार कॉल कर शातिर ने खाते की सारी जानकारी जुटा ली और टेकचंद के खाते से 73 हजार रुपये की राशि निकाल दी. टेक चंद ने संबधित शाखा से संपर्क किया तो बैंक प्रबंधन ने बैंक से किसी प्रकार के खाते की जानकारी फोन के माध्यम से न मांगने के बारे बताया.

online froud
कॉन्सेप्ट इमेज.
undefined


बैंक शाखा के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह कभी भी जानकारी साझा न करें. खुद से ठगी होने का पता चलने पर टेकचंद ने पुलिस चौकी में सूचना दी है. वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी श्याम लाल का कहना है कि इस तरह के मामलो को लेकर लोगों को पहले भी आग्रह किया जाता है कि बैंक किसी भी खाते से संबंधित जानकारी फोन के माध्यम से नहीं लेता है.

ये बरतें सावधानी


अगर कोई बैंक का अधिकारी या कर्मचारी भी बैंक की गुप्त जानकारी मौखिक तौर लेता है तो वह अवैध होती है. उपभोक्‍ता अपनी निजी जानकारी फोन पर किसी से साझा न करें और न ही किसी की बातों में आएं.


किसी भी अंजान व्यक्ति को एटीएम का कार्ड नंबर और पासवर्ड न बताएं.


बैंक अधिकारी अगर फोन करके आपकी अकाउंट डीटेल मांगता है तो कभी न दें, क्योंकि बैंक कंज्यूमर्स से डाटा नहीं मांगता.


एटीएम का पासवर्ड हर दो माह में जरूर बदल दें.

undefined


एटीएम यूज करते वक्त इस बात का ध्यान दें कि बोर्ड ठीक है, या उस पर कुछ लगा तो नहीं है.


अगर आपका मैग्नेटिक कार्ड है, तो इसे बदलकर नया कार्ड बैंक से जारी कराएं.


अगर आपके खाते से बैलेंस निकाला गया है, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर कार्ड ब्लॉक करवा दें.


एटीएम यूज करते वक्त अगर वहां कोई मौजूद है, तो उसे बाहर कर दें, ऐसी स्थिति में एटीएम पिन हैक होने का खतरा रहता है.


सिर्फ अपने सिस्टम पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें, अगर किसी दूसरे सेट पर मजबूरी में यूज करना पड़ जाए तो उसमें वर्चुअल की-बोर्ड यूज करें.

मंडीः सिराज घाटी के बालीचौकी क्षेत्र में शातिरों ने फर्जी बैंक मैनेजर बनकर एक व्‍यक्‍ति के खाते से 73 हजार रुपये उड़ा दिए. शातिरों ने व्यक्ति से एटीएम संबंधी जानकारी हासिल कर ये राशि निकाली. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खोलानाल के टेकचंद को एक नंबर से कॉल आया. खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए बार-बार कॉल कर शातिर ने खाते की सारी जानकारी जुटा ली और टेकचंद के खाते से 73 हजार रुपये की राशि निकाल दी. टेक चंद ने संबधित शाखा से संपर्क किया तो बैंक प्रबंधन ने बैंक से किसी प्रकार के खाते की जानकारी फोन के माध्यम से न मांगने के बारे बताया.

online froud
कॉन्सेप्ट इमेज.
undefined


बैंक शाखा के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह कभी भी जानकारी साझा न करें. खुद से ठगी होने का पता चलने पर टेकचंद ने पुलिस चौकी में सूचना दी है. वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी श्याम लाल का कहना है कि इस तरह के मामलो को लेकर लोगों को पहले भी आग्रह किया जाता है कि बैंक किसी भी खाते से संबंधित जानकारी फोन के माध्यम से नहीं लेता है.

ये बरतें सावधानी


अगर कोई बैंक का अधिकारी या कर्मचारी भी बैंक की गुप्त जानकारी मौखिक तौर लेता है तो वह अवैध होती है. उपभोक्‍ता अपनी निजी जानकारी फोन पर किसी से साझा न करें और न ही किसी की बातों में आएं.


किसी भी अंजान व्यक्ति को एटीएम का कार्ड नंबर और पासवर्ड न बताएं.


बैंक अधिकारी अगर फोन करके आपकी अकाउंट डीटेल मांगता है तो कभी न दें, क्योंकि बैंक कंज्यूमर्स से डाटा नहीं मांगता.


एटीएम का पासवर्ड हर दो माह में जरूर बदल दें.

undefined


एटीएम यूज करते वक्त इस बात का ध्यान दें कि बोर्ड ठीक है, या उस पर कुछ लगा तो नहीं है.


अगर आपका मैग्नेटिक कार्ड है, तो इसे बदलकर नया कार्ड बैंक से जारी कराएं.


अगर आपके खाते से बैलेंस निकाला गया है, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर कार्ड ब्लॉक करवा दें.


एटीएम यूज करते वक्त अगर वहां कोई मौजूद है, तो उसे बाहर कर दें, ऐसी स्थिति में एटीएम पिन हैक होने का खतरा रहता है.


सिर्फ अपने सिस्टम पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें, अगर किसी दूसरे सेट पर मजबूरी में यूज करना पड़ जाए तो उसमें वर्चुअल की-बोर्ड यूज करें.

फर्जी बैंक मैनेजर बनकर खाते से उड़ाए 73 हजार रुपये
शातिरों के झांसे में आकर सिराज घाटी के टेक चंद ने गवाएं पैसे

मंडी। सिराज घाटी के बालीचौकी क्षेत्र में शातिरों ने फर्जी बैंक मैनेजर बनकर एक व्‍यक्‍ित के खाते से 73 हजार रुपये उड़ा दिए। शातिरों ने एटीएम संबंधी जानकारी हासिल कर राशि निकाल दी। जानकारी मिलने पर पीडि़त हक्‍का बक्‍का रह गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खोलानाल के टेक चंद को एक नंबर से कॉल आया। जानकारी साझा न करने की सूरत पर उन्‍होंने कार्ड ब्‍लॉक करने बारे बताया और राशि न निकाल पाने बारे बताय। खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए बार बार कॉल कर शातिर ने खाते की सारी जानकारी जुटा ली। जानकारी देने के बाद टेक चंद के खाते से 73 हजार रुपये की राशि निकाल दी। टेक चंद ने संबधित शाखा से संपर्क किया तो बैंक प्रबंधन ने बैंक से किसी प्रकार के खाते की जानकारी फोन के माध्यम से न मांगने बारे बताया। उन्‍होंने बताया कि इस तरह जानकारी नहीं देनी चाहिए। खुद से ठगी होने का पता चलने पर टेक चंद ने पुलिस चौकी में सूचना दी है। वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी श्याम लाल का कहना है कि इस प्रकार मामले को लेकर लोगों को पहले भी आगाह किया जा चुका है कि बैंक किसी भी खाते से संबंधित फोन के माध्यम से नहीं लेता है। अगर कोई बैंक का अधिकारी या कर्मचारी भी बैंक की गुप्त जानकारी मौखिक तौर लेता है तो वह अवैध होती है। उपभोक्‍ता अपनी निजी जानकारी फोन पर किसी से साझा न करें और न ही किसी की बातों में आएं।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.