मंडी: मंडी जिले में सराज क्षेत्र के तहत आने वाली बागाचुनोगी उपतहसील के छोआधार गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक (road accident in mandi)व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा बुधवार सुबह 9:30 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय हेमराज पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव छोआधार डाकघर व उपतहसील बागाचुनोगी जिला मंडी के तौर पर की गई. जानकारी के मुताबिक मृतक दवाई दुकान संचालित करने के अलावा पत्रकारिता से भी जुड़े थे.
आज सुबह घर से कुछ दूरी पर उनकी कार नंबर एचपी 87 ए 0211 दुर्घटना का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई. हेमराज के निधन पर मंडी जिले के पत्रकारों ने शोक जताया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हेमराज अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए.
ये भी पढ़ें :सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में 'लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन', लोगों की आर्थिकी को मिल रहा बढ़ावा