मंडी/धर्मपुर: पंजाब में मोहाली में पड़ने वाले जीरकपुर कस्बे में स्थित वीआइपी रोड पर मंडी जिले के धर्मपुर उपमंडल की सज्योपिपलु पंचायत के बल्ह पिपली गांव के निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
मृतक की पहचान अनिल ठाकुर पुत्र बीरी सिंह आयु 35 वर्ष निवासी गांव बल्ह पिपली तहसील धर्मपुर के रूप में हुई है. बताया गया कि मूलरूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला अनिल लिफ्ट स्पेरपार्ट व फिटिंग का काम करता था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात जब वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ एक पार्टी से लौट रहा था तो डेढ़ बजे रात को ओवरटेक को लेकर हुए झगड़े में एक फॉर्च्यूनर सवार ने उसे गोली मार दी. हमलावर ने अनिल पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से 2 गोलियां उसके शरीर के संपर्क में आईं बाकी 1 गोली कार को छेद कर गई.
हमलावर ने गोली चलाने से पहले अपना नाम हैप्पी बराड़ निवासी फरीदकोट बताया था. घटना के वक्त गोली चलाने वाले के साथ में एक युवती भी मौजूद थी. पुलिस ने अनिल के दोस्तों के बयान के आधार पर हैप्पी बराड़ व अज्ञात युवकों के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.
इस घटना का पता चलते ही अनिल कुमार के स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि उन्हें भी खरड़ पुलिस से घटना बारे जानकारी दी गई है और पूरे मामले की रिपोर्ट का इंतजार है.