मंडीः जिला के नगवाईं क्षेत्र के कोटाधार में शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार जोनल अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात दो युवक पनारसा से बदीरण की ओर जा रहे थे.कोटाधार के पास कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में मारे गए युवक की पहचान 29 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र भीमे राम निवासी किग्गस के रूप में हुई है.
कार में सवार दूसरे घायल युवक की पहचान भूप सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बदीरण के रुप मे हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद औट पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवकों को ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवका इलाज किया जा रहा है.
थाना प्रभारी औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है. प्रशासन की ओर से तहसीलदार औट रमेश राणा ने बताया कि हादसे में घायल हुए युवक को पांच हजार रूपये और मृतक के परिजनों को 10 हजार रूपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है.