ETV Bharat / state

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ DC के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी - Mandi District Deputy Commissioner Rigved Thakur

सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली सहित 56 सूत्री मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम के ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे. ज्ञापन में कहा गया है मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

Non Gazetted Employees Federation
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 8:45 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम के ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे. 56 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन 116 इकाइयों ने उमण्डलाधिकारियों और जिलाधीश को सौंपे गए. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

30 तक सरकार जगाओ सप्ताह

प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर ने बताया राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को कर्मचारी प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सचेत करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ और राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार पूरे देश में 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह मना रहा है. एनआर ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कर्मचारी किसी भी तरह का आंदोलन नहीं चाहता और न ही सरकार को किसी परेशानी में डालना चाहते. कर्मचारी सरकार को पूरा सहयोग करना चाहते हैं. जनता के प्रति संकल्पित हैं, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी और श्रमिक विरोधी नीतियां उन्हें विरोध करने के लिए मजबूर कर रही है.

वीडियो.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

महासंघ का कहना है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली नहीं कर रही है. पुराने श्रम कानूनों को रद्द किया जा रहा है. महासंघ का कहना है कि कर्मचारी और श्रमिकों की वेतन विसंगतियां दूर नहीं हो रही हैं. उन्हें समान वेतन दिए जाने पर सरकार आना-कानी कर रही है. महासंघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती तो प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन तेज करने से परहेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित के साथ घूमने वाले शख्‍स को घर रहने की दी सलाह तो पीट डाला उपप्रधान, मामला दर्ज

मंडी: हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम के ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे. 56 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन 116 इकाइयों ने उमण्डलाधिकारियों और जिलाधीश को सौंपे गए. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

30 तक सरकार जगाओ सप्ताह

प्रदेशाध्यक्ष एनआर ठाकुर ने बताया राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को कर्मचारी प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सचेत करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ और राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार पूरे देश में 24 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओ सप्ताह मना रहा है. एनआर ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कर्मचारी किसी भी तरह का आंदोलन नहीं चाहता और न ही सरकार को किसी परेशानी में डालना चाहते. कर्मचारी सरकार को पूरा सहयोग करना चाहते हैं. जनता के प्रति संकल्पित हैं, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी और श्रमिक विरोधी नीतियां उन्हें विरोध करने के लिए मजबूर कर रही है.

वीडियो.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

महासंघ का कहना है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली नहीं कर रही है. पुराने श्रम कानूनों को रद्द किया जा रहा है. महासंघ का कहना है कि कर्मचारी और श्रमिकों की वेतन विसंगतियां दूर नहीं हो रही हैं. उन्हें समान वेतन दिए जाने पर सरकार आना-कानी कर रही है. महासंघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती तो प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन तेज करने से परहेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित के साथ घूमने वाले शख्‍स को घर रहने की दी सलाह तो पीट डाला उपप्रधान, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.