मंडी: लोगों को अपने घरों में आयोजित विवाह शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि आयोजनों को लेकर किसी भी समारोह की पूर्व जानकारी सूचना देने के लिए एसडीएम कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है. कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच मंडी में जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए एक बेहतर कदम उठाया है.
उपमंडल अधिकारी सदर निवेदिता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों के चलते लोगों को अपने घरों में आयोजित विवाह शादियों व अन्य धार्मिक संस्कारों इत्यादि आयोजनों को लेकर किसी भी समारोह की पूर्व जानकारी सूचना देने के लिए एसडीएम कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है.
यहां करें संपर्क
आप कार्यालय आने के बजाय यह सूचना एसडीएम के कार्यालय की ईमेल sdmmansdr@gmail.com, व्हाट्सएप नम्बर 09418163337 या मोबाइल नंबर 8894226207 आदि ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग कर दे सकते हैं, ताकि आपको कोई भी परेशानी ना हो और आपके समय की भी बचत हो सके और साथ में करोना महामारी की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सुरक्षित भी रह सकें.