मंडी: जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल में मारपीट मामले को लेकर पीड़ित सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले की जांच को लटकाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है.
लोगों ने जांच अधिकारी के खिलाफ आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शनिवार को जड़ोल पंचायत के पीड़ित जीत राम सहित चुनी लाल, हंस राज, बेली राम, पिंकी देवी, कृष्णी देवी व मीना देवी ने ने एसडीएम को बताया कि बीते 18 दिसंबर को जड़ोल में त्रिफालघाट रूट की निजी बस को रोक कर पीड़ित चालक सोहन और इसके पिता जीत राम पर बात करते समय जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां दी और अचानक से उन पर हथियारों से हमला किया. इससे दोनों बाप बेटे लहुलुहान हुए.
पीड़ित जीत राम का आरोप है कि मामले में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना पर भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष को ही धमकाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर पलटी HRTC की बस, 24 लोग थे सवार