ETV Bharat / state

निजी बस चालक से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित ने SDM को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार

ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है.

No action was taken in the case of assault on a private bus driver, निजी बस चालक से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई
SDM को ज्ञापन सौंपते हुए.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 8:58 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल में मारपीट मामले को लेकर पीड़ित सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले की जांच को लटकाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है.

No action was taken in the case of assault on a private bus driver, निजी बस चालक से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई
SDM को ज्ञापन सौंपते हुए.

लोगों ने जांच अधिकारी के खिलाफ आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शनिवार को जड़ोल पंचायत के पीड़ित जीत राम सहित चुनी लाल, हंस राज, बेली राम, पिंकी देवी, कृष्णी देवी व मीना देवी ने ने एसडीएम को बताया कि बीते 18 दिसंबर को जड़ोल में त्रिफालघाट रूट की निजी बस को रोक कर पीड़ित चालक सोहन और इसके पिता जीत राम पर बात करते समय जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां दी और अचानक से उन पर हथियारों से हमला किया. इससे दोनों बाप बेटे लहुलुहान हुए.

वीडियो.

पीड़ित जीत राम का आरोप है कि मामले में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना पर भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष को ही धमकाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर पलटी HRTC की बस, 24 लोग थे सवार

मंडी: जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल में मारपीट मामले को लेकर पीड़ित सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले की जांच को लटकाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है. इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है.

No action was taken in the case of assault on a private bus driver, निजी बस चालक से मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई
SDM को ज्ञापन सौंपते हुए.

लोगों ने जांच अधिकारी के खिलाफ आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शनिवार को जड़ोल पंचायत के पीड़ित जीत राम सहित चुनी लाल, हंस राज, बेली राम, पिंकी देवी, कृष्णी देवी व मीना देवी ने ने एसडीएम को बताया कि बीते 18 दिसंबर को जड़ोल में त्रिफालघाट रूट की निजी बस को रोक कर पीड़ित चालक सोहन और इसके पिता जीत राम पर बात करते समय जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां दी और अचानक से उन पर हथियारों से हमला किया. इससे दोनों बाप बेटे लहुलुहान हुए.

वीडियो.

पीड़ित जीत राम का आरोप है कि मामले में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना पर भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष को ही धमकाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर पलटी HRTC की बस, 24 लोग थे सवार

Intro:मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाही, एसडीएम को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहारBody:एंकर : मंडी जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जड़ोल में मारपीट मामले को लेकर पीड़ित सहित स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले की जांच को लटकाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान को लिखित शिकायत पत्र दिया है। इसमें पुलिस पर एससी व एसटी एक्ट के तहत मामले में अपराधियों को संरक्षण देने और मामले को लटकाने का आरोप लगाया गया है। लोगों ने जांच अधिकारी के खिलाफ आरोपियों को संरक्षण देने को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को जड़ोल पंचायत के पीड़ित जीत राम सहित चुनी लाल, हंस राज, बेली राम, पिंकी देवी, कृष्णी देवी व मीना देवी ने एसडीएम राहुल चौहान को कहा कि वीते 18 दिसंबर को जड़ोल में त्रिफालघाट रूट की निजी बस को एक रोक कर पीड़ित दलित वर्ग के चालक सोहन और इसके पिता जीत राम पर बात करते समय जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां दी और अचानक से उन पर हथियारों से हमला किया। इससे दोनों बाप बेटे लहुलुहान हुए। उन्होंने कहा कि सलापड़ पुलिस ने शिकायत करने पर कार्रवाई की और एससी व एसटी के तहत मामला दर्ज कर घायलों का इलाज करवाया है। लेकिन इसके उपरांत पुलिस ने जांच के नाम पर पीड़ित वर्ग से ही कई दिन पूछताछ में लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधी लोगों को संरक्षण दे रही है और इनकी गिरफतारी करने की बजाय इनके साथ चाय पानी करती है। इससे अपराधी सरेआम जाति सूचक शब्दों से गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है। मामले में पुलिस के जांच अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में मुख्यमंत्री संकल्प सेवा योजना पर भी शिकायत की है। लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष को ही धमकाया जा रहा है।Conclusion:बाइट : पीड़ित जीत राम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.