करसोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अगले सप्ताह करसोग आने का कार्यक्रम है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपमंडल में 100 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब दो साल बाद करसोग आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को और भी सौगातें मिलने की उम्मीद है. स्थानीय विधायक हीरालाल खुद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
करसोग में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चारों जिला परिषद वार्डों में रखा गया है. इन सभी वार्डों में मुख्यमंत्री पेयजल योजनाओं सहित सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त कई जगहों पर तैयार हो चुके सरकारी भवनों का उद्घाटन का कार्यक्रम भी रखा गया है. जिन पेयजल योजनाओं और सड़कों का शिलान्यास होना है, इसके लिए जल शक्ति और पीडब्ल्यूडी विभाग की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं.
आने वाले समय में कभी भी मंडी लोकसभा उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंडी गृह जिला है. ऐसे में मुख्यमंत्री का करसोग दौरा बेहद ही खास रहने वाला है. जनता को जयराम ठाकुर के इस दौरे से काफी उम्मीदें भी हैं. इससे पहले सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी करसोग का दो बार दौरा कर चुके हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के करसोग आने के कार्यक्रमों को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर रखे हैं.
विधायक हीरालाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पेयजल योजनाओं सहित सड़कों और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री करसोग को और भी सौगातें देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि करसोग की जो मांगें हैं, उनको भी सीएम के सामने रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: भाजपा में घमासान को शांत करने की कोशिशें शुरू, जल्द हो सकती है बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां