मंडी: एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेट्स ने पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया. 5 से 9 दिसंबर तक पटियाला में इसके लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस के शर्मा ने दिया. फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के नेतृत्व में एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के कैडेट्स ने माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के प्रशिक्षण लिया.
इस प्रशिक्षण में एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के कैडेट कारपोरल निकिता ठाकुर, कैडेट प्रेरणा, आंचल ठाकुर, भूमिका, कैडेट वारंट ऑफिसर राजकुमार, कैडेट मोहित, अरविंद व दीपक ने भाग लिया. फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने बताया कि एनसीसी वायु सेना विंग के प्रत्येक कैडेट को एनसीसी 'सी प्रमाण पत्र' की पात्रता के लिए माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण अनिवार्य है. प्रत्येक एनसीसी वायु सेना कैडेट की न्यूनतम तीन सॉरटी अनिवार्य है.
एनसीसी सी प्रमाण पत्र धारकों को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई व अन्य सैन्य अकादमियों में बतौर अधिकारी प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष पद आरक्षित किए जाते हैं. भारतीय सशस्त्र बलों में बतौर कमीशंड अधिकारी, जूनियर कमीशंड ऑफीसर व जवान भर्ती हेतु एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को विशेष रियायतें दी जाती हैं. एनसीसी प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में चरित्र, साहस, मैत्री, अनुशासन, पंथनिरपेक्षता का दृष्टिकोण, क्रीड़ा कौशल के प्रति उत्साह और निस्वार्थ सेवा का आदर्श जैसे गुणों का विकास करना है, ताकि कैडेट भारत का हित करने वाले देशभक्त नागरिक बन सकें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन, 4 विधायकों के साथ पहुंचीं प्रतिभा सिंह, राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल
वहीं, महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर सीमा बावा ने कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन की कमांड में एनसीसी वायुसेना विंग के कैडेट्स ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. महाविद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में कजाकिस्तान, वियतनाम, बांग्लादेश व रूस में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. (NCC Air Force Wing Mandi)