ETV Bharat / state

करसोग में 3 साल बाद मनाया जाएगा नलवाड़ मेला, हिमाचल हाईकोर्ट से मिली अनुमति - hp news hindi

करसोग में प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल को आयोजित होगा. तीन सालों बाद ये मेला मनाया जाएगा. प्रशासन द्वारा मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. (Nalwar mela in karsog)

Nalwar mela in karsog
Nalwar mela in karsog
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:43 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल को आयोजित होगा. इस बारे में प्रदेश उच्च न्यायालय से अनुमति मिल गई है. यहां तीन साल बाद मेला लगेगा. ऐसे में प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके लिए एसडीएम कार्यालय में 10 मार्च को बैठक बुलाई गई है. विधायक दीपराज ने कहा कि मेले का आयोजन निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा. जिसके लिए कारोबारियों को ठेके पर प्लाटों का आवंटन नहीं होगा.

ममेल स्थित जोहड़ मैदान में लगता है मेला: जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ममेल स्थित जोहड़ मैदान में लगता है. जिसके लिए उच्च न्यायालय की अनुमति लेनी आवश्यक है. वर्ष 2020 और 2021 में मेला कोविड काल की भेंट चढ़ गया था. पिछले साल उच्च न्यायालय से मेला लगाने के लिए मैदान की अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन इस बार कुछ शर्तों के साथ मेले की अनुमति दी है. ऐसे में कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है.

विज्ञान एवम पुस्तक मेला रहेगा आकर्षण का केंद्र: नलवाड़ मले में इस बार विज्ञान एवं पुस्तक पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा आकर्षण का केंद्र रहेगी. जिसमें विजेताओं को विधायक की ओर से 51 हजार की नकद इनाम के तौर पर प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त विधायक दीपराज अपने खर्च पर विजेताओं को 10 दिनों के टुअर पर आईआईटी दिल्ली व आईआईटी जम्मू भी भेजेंगे. विधायक दीपराज ने कहा कि नलवाड़ मेला पहले बैलों की खरीददारी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब आधुनिक समय में ये मेला टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाएगा. विधायक दीपराज का कहना है कि मेला आयोजित करने के लिए ग्राउंड की अनुमति मिल गई है. ऐसे में मेले के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है. उनका कहना है कि करसोग में 3 साल बाद नलवाड़ मेला आयोजित होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Holi Care Tips: होली पर जमकर खेलें रंग-गुलाल, लेकिन इन बातों का रखें ख्याल, ताकि आपकी सेहत को न हो कोई नुकसान

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल को आयोजित होगा. इस बारे में प्रदेश उच्च न्यायालय से अनुमति मिल गई है. यहां तीन साल बाद मेला लगेगा. ऐसे में प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके लिए एसडीएम कार्यालय में 10 मार्च को बैठक बुलाई गई है. विधायक दीपराज ने कहा कि मेले का आयोजन निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा. जिसके लिए कारोबारियों को ठेके पर प्लाटों का आवंटन नहीं होगा.

ममेल स्थित जोहड़ मैदान में लगता है मेला: जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ममेल स्थित जोहड़ मैदान में लगता है. जिसके लिए उच्च न्यायालय की अनुमति लेनी आवश्यक है. वर्ष 2020 और 2021 में मेला कोविड काल की भेंट चढ़ गया था. पिछले साल उच्च न्यायालय से मेला लगाने के लिए मैदान की अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन इस बार कुछ शर्तों के साथ मेले की अनुमति दी है. ऐसे में कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है.

विज्ञान एवम पुस्तक मेला रहेगा आकर्षण का केंद्र: नलवाड़ मले में इस बार विज्ञान एवं पुस्तक पर आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा आकर्षण का केंद्र रहेगी. जिसमें विजेताओं को विधायक की ओर से 51 हजार की नकद इनाम के तौर पर प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त विधायक दीपराज अपने खर्च पर विजेताओं को 10 दिनों के टुअर पर आईआईटी दिल्ली व आईआईटी जम्मू भी भेजेंगे. विधायक दीपराज ने कहा कि नलवाड़ मेला पहले बैलों की खरीददारी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब आधुनिक समय में ये मेला टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाएगा. विधायक दीपराज का कहना है कि मेला आयोजित करने के लिए ग्राउंड की अनुमति मिल गई है. ऐसे में मेले के लिए तैयारियां शुरू की जा रही है. उनका कहना है कि करसोग में 3 साल बाद नलवाड़ मेला आयोजित होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Holi Care Tips: होली पर जमकर खेलें रंग-गुलाल, लेकिन इन बातों का रखें ख्याल, ताकि आपकी सेहत को न हो कोई नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.