मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां हर रोज कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां से लेकर आम जनता भी इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सहयोग कर रही है.
50-50 हजार रुपये की सहायता राशि
नाचन विधायक विनोद कुमार संकट की इस घड़ी में मदद के हाथ बढ़ाए है. विनोद कुमार ने एसडीएम सुंदरनगर, एसडीएम बल्ह और एसडीएम गोहर को 50-50 हजार रुपये की राशि इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग के रूप में दी है. इस आपदा की स्थिति में किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उस राशि के सहयोग से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा सके.
आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही सरकार
नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में आम जनता के साथ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति खांसी, जुखाम, बुखार व अन्य किसी परेशानी से जूझ रहा है तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोविड-19 टेस्ट करवाएं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर एचआरएस होगा गठित, मिली स्वीकृति